बल्लभगढ़ के ऐतिहासिक दशहरा मैदान का भी होगा कायाकल्प
बल्लभगढ़ । नितिन बंसल संपादक।
बरसात के इस मौसम में बल्लभगढ़ विधानसभा में इस बार 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिए भाजपा बल्लभगढ़ संगठन और सभी सामाजिक धार्मिक संस्थाएं आगे आकर अपनी जनभागीदार के द्वारा इस जन अभियान को आगे बढ़ाएंगे ।
यह शब्द बल्लभगढ़ से विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री पंo मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ बस अड्डा मार्केट में पार्क के सौंदर्यकरण के कार्य के मुहूर्त के समय कहे।
बस अड्डा मार्केट में पहुंचने पर प्रधान प्रेम खट्टर और मंडल अध्यक्ष गौरव विरमानी सहित सभी दुकानदारों ने फूलमालाओं और शॉल भेंट कर विधायक पंo मूलचंद शर्मा का जोरदार स्वागत किया ।
इस मौके पर स्थानीय निवासियों ने भाजपा राज में हुए विकास कार्यों की सराहना की और ढोल बाजे के माध्यम से खुशी व्यक्त की। विधायक पंडित मूलचंद शर्मा ने कहा कि बल्लभगढ़ के विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी उसी कड़ी में पार्क का सौंदर्यकरण किया जा रहा है।
उसके बाद एलिवेटेड पुल का निर्माण कार्य पूरा होने पर बल्लभगढ़ के ऐतिहासिक दशहरा मैदान की चार दिवारी के साथ सौंदर्यकरण किया जाएगा।। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मार्केट में इस पार्क के बनने से खरीदारी के लिए आने जाने वाले लोग भी बैठकर ताजी हवा ले सकेंगे।
मौके पर पार्षद महेश गोयल ने विधायक पंo मूलचंद शर्मा का स्वागत किया और कहा कि बल्लभगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ विकास कार्य किए गए हैं। इस मौके पर टिपरचंद शर्मा, श्यामलाल छाबड़ा, रोशन लाल डूडेजा ,महावीर सैनी ,,संजीव बैसला निशांत खट्टर ,दीपक अरोड़ा ,वीरेंद्र मनचंदा, राजन छाबड़ा ,सतपाल छाबड़ा ,विजय आर्य , अशोक गांधी ,विजय विरमानी,हरीश धवन,अमित बंसल,सुंदर आजाद सहित मार्किट के गणमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment