बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। बल्लभगढ़ शहर के रहने वाले पूज्य श्री भैया जी महाराज को श्रीमद् जगतगुरु गद्दी पर अभिलिपत होने पर उनका बल्लमगढ़ समाज द्वारा भव्य स्वागत किया जा रहा है। महाराज जी प्रयागराज में चल रहे महास्नान में शामिल थे और उनको यह उपाधि वहीं से प्राप्त हुई। उनके प्रयागराज से आगमन पर यह समारोह आयोजित किया जा रहा है। साथ ही यात्रा गुजरेगी उसमें संगम के जल का छिडक़ाव महाराज जी द्वारा किया जाएगा ताकि जो लोग प्रयागराज नहीं जा पाए उनको भी जल का आशीर्वाद मिल सके। यह स्वागत समारोह आगामी 15 फरवरी को सुबह 10 बजे बल्लमगढ़ के चावला कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में स्वागत समारोह रखा गया है जहां से महाराज जी की शोभायात्रा आरंभ होकर मैन बाजार बल्लमगढ़ से होते हुए बाबा जी के आश्रम आनंद धाम रघुवीर कॉलोनी पहुंचेगी। इस दौरान शहर के सभी समाजसेवी और धार्मिक लोग इस विशाल शोभायात्रा में भाग लेंगे और साथ ही आश्रम आनंद धाम में महाराज जी के आशीर्वाद स्वरुप विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया है। हमारा देश धर्म प्रधान देश है इस तरह की आयोजनों से हमारी संस्कृत और धार्मिक धरोहर हमारे आने वाली पीढियां को ज्ञान प्रदान करती रहती है। इस आयोजन के दौरान बल्लमगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, समाजसेवी शिक्षाविद दीपक यादव, कुशल ठाकुर, अभिषेक दिक्षित, पूर्व पार्षद दीपक यादव दीपक चौधरी, पूर्व में विधायक बल्लमगढ़ रही शारदा राठौर और कांग्रेस के युवा समाजसेवी गिरीश भारद्वाज साथ ही वैश्य समाज के मनोज अग्रवाल इस शोभायात्रा में शामिल होंगे और पैदल चलकर ही आनंद धाम आश्रम पर पहुंचेंगे। प्रयागराज में जो यह संगम स्नान है यह 144 सालों बाद आया है जिसमें महाराज जी को इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंप गई। यह बल्लमगढ़ के लिए सौभाग्य की बात है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
बड़ौली में घर तोडऩे का आदेश मुगलों और अंग्रेजों से भी ज्यादा खतरनाक.. डॉ॰ ऋषिपाल मास्टर
कल फरीदाबाद के गुजर बाहुल्य गाँव बड़ौली में हुई महापंचायत में जिसे चौधरी बीरपाल गुर्जर बढ़ौली के संयोजन में आयोजित किया गया। पंचायत की अध्यक...
Popular Posts
-
कंपनी के बीमार एम्पलाई ए के गुप्ता। छाया : नितिन बंसल बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। कई देशों में एस्बेस्टस और ब्...
-
बल्लभगढ़ नितिन बंसल । बल्लभगढ़ शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बल्लभगढ़ की धार्मिक संस्था श्री देवगुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के तत्वाधान मे...
-
फरीदाबाद,। नितिन बंसल संपादक। जैसे ही बारिश आई वैसे ही बल्लभगढ़ में हरियाली की एक खूबसूरत शुरुआत हुई। विमेन्स इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड...
No comments:
Post a Comment