Thursday, January 23, 2025

महाराजा अग्रसेन मार्किट में जनहित सेवा संस्था ने बोस की जंयती मनाई



बोस के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता:- सन्तसिहं हुड्डा

महाराजा अग्रसेन मार्किट के सहयोग से सामाजिक संस्था जनहित सेवा संस्था फरीदाबाद ने महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जंयती पर एक संगोष्ठी का आयोजन कर उन्हें नमन किया । संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे मार्किट के प्रधान लक्की वर्मा ने नेताजी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि आज के युवाओं को बोस के जीवन से प्रेरणा लेकर समाजसेवा व देश सेवा करनी चाहिए। संस्था के प्रधान संतसिहं हुड्डा ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि आज हम खुले में जो सांस ले रहे है वह अपने शहीदो की बदौलत ले रहे है। हम उनकी कुर्बानी व बलिदान को कभी भुला नहीं सकते वे हमेशा हमारे दिलों पर राज करेंगे। इस अवसर पर मयंक जैन व गजेन्द्र यादव ने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि आज के दौर में युवा शक्ति को नेताजी के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। हम भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर उनके पदचिन्हों पर चलने का प्रयास कर रहे है। इस मौके पर सभी का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के महासचिव सुभाष गहलोत व सचिव सुनील शास्त्री ने कहा कि हम अपने वीर शहीदों को नमन करते है ओर उनके बलिदान को हमेशा याद रखेंगे। हमारी धरती वीरो की धरती है। हम अपने देश को भारत माता कहकर पुकारते है। स्कूलो के पाठ्यक्रम में हमारे महापुरुषों, राजाओं व शहीदों के जीवन गाथाओं को जोड़ना चाहिए। जिससे युवाओं को प्रेरणा मिले। इस अवसर पर संगोष्ठी में मुख्य रूप से संस्था के प्रधान संत सिंह हुड्डा, महासचिव सुभाष गहलोत, मार्किट के प्रधान लक्की वर्मा, गजेन्द्र यादव, मयंक जैन, सत्यम, सुनील शास्त्री, देविचरण वैष्णव, पं ओमदत्त शास्त्री ने विशेष रूप से श्रद्धा सुमन अर्पित कर नेताजी को याद किया।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts