बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। बल्लमगढ़ शहर के शिक्षाविद और समाजसेवी दीपक यादव और उनके सदस्यों के सहयोग से उनके सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में वोटर लिस्ट के लिए नई पहचान पत्र बनाने का कार्य रविवार को आरंभ हो गया है। इस दौरान उनके पिता धर्मपाल यादव मुख्य रूप से मौजूद रहे। साथ ही भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी इस कैंप में अपनी योगदान दिखाए दोपहर लगभग 12 बजे बल्लमगढ़ के विकास पुरुष और विधायक मूलचंद शर्मा ने कैंप का निरीक्षण किया और समाजसेवी दीपक यादव की पीठ थपथपाई। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश और देश को ऐसे युवा समाजसेवियों की जरूरत है इन्हीं की उसे वजह से हमारा देश और प्रदेश उन्नति की और अक्सर होता है। बल्लभगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि दीपक यादव द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा नाम किया है और बच्चों को धार्मिक प्रवृत्ति देने के लिए कई बार स्कूल प्रांगण में हवन यज्ञ कर हमारी संस्कृति के बारे में बच्चों को ज्ञान देते हैं यह उनकी एक अच्छी पहल है। शिक्षाविद और समाजसेवी दीपक यादव ने बताया कि इस कैंप में परिवार पहचान पत्र वोटर आईडी आधार कार्ड से जुड़ी सभी गलतियों को सुधारने का कार्य किया जा रहा है उन्होंने यह भी बताया कि यह कैंप लगातार रोजाना विद्यासागर स्कूल में सुबह 8 बजे से किया जाएगा उनका यह उद्देश्य है कि जहां लोग अपने परिवार पहचान पत्र आधार कार्ड और साथ ही वोटर आई कार्ड कलेक्शन के लिए इधर उधर भटकते रहते हैं उनको एक ही छत के नीचे उनकी सारी समस्याओं का समाधान मिल जाएगा।
फोटो
विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में लगाए गए कैंप में पहचान पत्र बनवाते लोग। छाया : नितिन बंसल
No comments:
Post a Comment