Monday, October 14, 2024

बैन लगने के बावजूद भी धड़ल्ले से जारी है पटाखों की बिक्री

बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। हरियाणा प्रदेश के प्रत्येक जिले में दिवाली से पूर्व प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पटाखे की बिक्री पर बैन लगाया गया है। दिवाली की पूर्व संध्या पर फरीदाबाद क्षेत्र और बल्लमगढ़ विधानसभा में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन ने पटाखे जलन और बिक्री को लेकर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया है। वायु में प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए ग्रीन पटाखे जलन के निर्देश दिए गए हैं पटाखे की निर्माण और उनकी बिक्री बल्लमगढ़, पृथला और फरीदाबाद में धड़ल्ले से हो रही है। शहर की विभिन्न कॉलोनी में पटाखे धड़ल्ले से बिक रहे है। इन पर रोक लगाने के लिए कोई भी कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रशासनिक अधिकारियों ने रोक लगाने के नियम तो बना दिए हैं और आदेश भी जारी कर दिए हैं लेकिन यह आदेश ठंडे बस्ते में दबे हुए है। अगर इस तरह पटाखे की बिक्री को रोक नहीं गया तो प्रदूषण को नियंत्रित करना  असंभव हो जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरीश भारद्वाज का कहना है कि मौजूदा सरकार मे अधिकारी नियम तो बना देते हैं लेकिन उनको लागू करना उनके लिए असंभव है। वैसे ही फरीदाबाद गंदगी और सफाई व्यवस्था न होने की वजह से नंबर वन बन चुका है, अब प्रदूषण में भी लगता नंबर वन बनता जा रहा है और लोगों की सांस के साथ प्रशासनिक अधिकारियों खिलवाड़ कर रहे है। प्रशासनिक अधिकारियों को शहर की विभिन्न कालोनियों में अवैध रूप से बिकने वाले पटाखे की बिक्री पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि बिक्री ना हो और ना ही पटाखों का उत्पादन न हो तभी पटाखे की चलने पर बैन लग सकता है और प्रदूषण पर नियंत्रण रखा जा सकता है।

No comments:

Post a Comment

Featured post

बड़ौली में घर तोडऩे का आदेश मुगलों और अंग्रेजों से भी ज्यादा खतरनाक.. डॉ॰ ऋषिपाल मास्टर

कल फरीदाबाद के गुजर बाहुल्य गाँव बड़ौली में हुई महापंचायत में जिसे चौधरी बीरपाल गुर्जर बढ़ौली के संयोजन में आयोजित किया गया। पंचायत की अध्यक...

Popular Posts