बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)।
त्यौहारों का सीजन शुरू हो गया है। बाजारों में रौनक धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। करवा चौथ का त्यौहार नजदीक आ रहा है। सुहागन करवा चौथ की तैयारी को लेकर बाजारों में पूजा पाठ का संबंध खरीद रही है। साथ ही बाजारों में भीड़ के चलते एग्जाम का माहौल भी बना हुआ है। बल्लभगढ़ बाजार में जाम खुलवाने के लिए पुलिस द्वारा कोई भी व्यवस्था नहीं की गई। बाजारों में लोग अपने फोर व्हीलर भी लेकर आ जाते हैं, जिसके चलते घंटों-घंटों तक बाजार में जाम का माहौल रहता है और बाजार से निकलना पैदल ग्राहकों के लिए मुश्किल हो जाता है। वस्त्र व्यापार मंडल के प्रधान संजय गुप्ता और व्यापारी एकता संगठन के प्रधान राहुल गुप्ता का कहना है कि पुलिस प्रशासन द्वारा अगर फोर व्हीलर ko वाहनों का समय तय कर दिया जाए तो हो सकता है। बाजारों में जाम की स्थिति न बनी त्यौहारों पर वैसे ही भीड़ काफी बढ़ जाती है जिससे बाजारों में अव्यवस्था का माहौल पैदा हो जाता है। बल्लमगढ़ बाजार में व्यापारियों द्वारा 15-20 दिन पहले रेहड़ी वालों को बाजार से निकलने का नियम बनाया गया था लेकिन यह नियम स्थाई ना होकर कुछ दिन ही चला लेकिन अब रेहड़ी वाले बाजार में देखे जा सकते हैं। इस पर पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रही, यह भी जाम का मुख्य कारण बन रहे हैं। जाम की वजह से अपराधिक वारदातें होती है जिनको रोक पाना प्रशासन के हाथ में नहीं है। बाजार में अगर कोई आग लगने की घटना हो जाए, फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी बाजार में नहीं घुस सकती। इस तरह की व्यवस्था है, कुछ साल पूर्व भी में आकर्षण चौक के पास ज्वेलर्स की दुकान में आग लग गई थी, जहां पर आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड जाम के चक्कर में लगभग आधा से एक घंटा लेट आई थी और दुकानदार का काफी नुकसान हुआ था। इतनी वारदातें होने के बाद भी व्यापारी जाम को खुलवाने के लिए कोई ठोस खत्म नहीं उठाते हैं और ना ही प्रशासन पुलिस प्रशासन अपनी पहन करता है। हालांकि अंबेडकर चौक और गुप्ता और चौक पर बैरिकेट्स लगे हुए हैं लेकिन यह बैरिकेट्स केवल दिखावटी रूप में है। कभी बंद नहीं रहते जिसके चलते फोर व्हीलर वाहन का आवागमन 24 घंटे बाजार में रहता है, जो जाम का मुख्य कारण बनते हैं और लोगों को दिक्कत परेशानी होती है। कुछ समय पूर्व बल्लमगढ़ के ज्वांइन कमिश्नर द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगवाने की व्यवस्था की घोषणा की गई थी लेकिन यह घोषणा ठंडे बस्ते में चल गई आज तक भी कोई भी सीसीटीवी कैमरा बाजार में नहीं लगा और ना ही जाम को रोकने की कोई व्यवस्था की गई।
No comments:
Post a Comment