Sunday, September 22, 2024

रोहित नागर के पक्ष में मतदान करेगी तिगांव चौरासी की जनता: जेपी नागर

तिगांव में आयोजित सभा में तिगांव चौरसाी के नेताओं ने मांगा कांग्रेस के लिए समर्थन
फरीदाबाद, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।
 तिगांव चौरासी के बडे नेता जेपी नागर ने तिगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर के पक्ष में भारी से भारी मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं का जमाना है और रोहित नागर का युवा जोश और हमारा तजुर्बा तिगांव क्षेत्र को विकास के रास्ते पर ले जाएगा। उन्होंने तिगांव चौरासी के बच्चे रोहित नागर को कांग्रेस टिकट दिए जाने पर समस्त तिगांव चौरासी की जनता की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडके, पूर्व अध्ययक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाधी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष उदयभान व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा सहित समस्त पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कांग्रेस हाईकमान ने तिगांव चौरासी को टिकट देकर चौरासी का मान बढाया है, इसलिए अब हमसबका फर्ज है कि रोहित नागर को जिताकर विधायक बनाएं जिससे कि हरियाणा में बनने वाली कांग्रेस की सरकार में तिगांव क्षेत्र की भी हिस्सेदारी हो। श्री नागर आज रविवार को तिगांव सब्जी मंडी में आयोजित विशाल समर्थन जनसभा को संबोधित कर रहे थे। सभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जगत सिंह नागर एडवोकेट, लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ नेता यशपाल नागर, बेगराज नागर, रतिचंद मास्टर, महेन्द्र अधाना मास्टर, मास्टर दयाराम, बीर सिंह नम्बरदार, आजाद बदरौला, हामत अधाना, राकेश, राजेन्द्र नागर, अजिराम, हरिचंद सरपंच, योगेन्द्र मास्टर, सुन्दर, जिले थानेदार, करतार, गोपाल प्रधान, सुन्दर मैम्बर, गजराम जेलदार, गुड्डू, होशियार जेलदार, ब्रह्म ठेकेदार, अंजे नागर, रामजीत पहलवान, अजयपाल जेलदार सहित भारी संख्या में तिगांव चौरासी के लोग मौजूद थे जिन्होंने एकमत से रोहित नागर को अपना विजयी आर्शीवाद दिया। वहीं उन्हें सम्मानरूपी पगडी भी बांधी गई।
सभा में उपस्थित लोगों की भारी संख्या से गदगद लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल नागर ने लोगों की भावनाओं से जुडते हुए कहा कि उन्होंने अपने बेटे रोहित नागर को तिगांव चौरासी को सोंप दिया। वह आपको विश्वास दिलाते हैं कि आपका यह बेटा चौरासी के मान-सम्मान को बढ़ाने का कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि आज समूचे हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की लहर चल रही है और निश्चित तौर पर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी ऐसे में तिगांव विधानसभा क्षेत्र की 36 बिरादरी भी एकमत हो कांग्रेस के पक्ष में मतदान करे और पिछले दस सालों से बदहाल इस तिगांव क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो सके। वहीं इस मौके पर तिगांव चौरासी के बडे नेता जगत सिंह नागर एडवोकेट ने भी अपने-अपने संबोधन में कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर के पक्ष में भारी से भारी मतदान करने की अपील की।
वहीं इस मौके पर तिगांव क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने दोनों हाथ जोडक़र तिगांव की धरती पर सर रखकर नमन करते हुए कहा कि वह तिगांव चौरासी की धरती पर जन्मे हैं, और आपका कर्ज वह आजीवन भी नहीं उतार सकते। उन्होंने लोगों से झोली फैलाकर वोटों की अपील करते हुए कहा कि आपने पूर्व में कई बार अनेकों को मौका दिया है इसबार आप मुझे भी अपना वोट रूपी आर्शीवाद दें मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि विधायक बनने के बाद कांग्रेस सरकार में तिगांव क्षेत्र का समानता से विकास कराऊंगा और इस तिगांव चौरासी की पगडी को कभी झुकने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में हमारे तिगांव क्षेत्र की जो दुर्गति हुई है, वह किसी से छिपी नहीं है। भाजपा के राज में चहुुंओर भ्रष्टाचार और लूट का आलम रहा वहीं जाति-धर्म वर्ग विशेष की बात कर जुम्लेबाजी में लोगों की भावनाओं से खेल आपसी भाईचारे को बिगाडा गया है। इसलिए अब समय आ गया है कि कांग्रेस को चुनें जिससे कि कांग्रेस सरकार बनने पर तिगांव क्षेत्र का विकास हो सके।
कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर ने इसके उपरांत जसाना, कौराली, बडौली, फरीदपुर, कामरा, भतौला, तिगांव अंबेडकर चौपाल, पलवलली जाटव चौपाल, नीमका, महमूदपुर, सेक्टर-91, बसंतपुर, टिकावली में आयोजित जनसभाओं को भी संबोधित किया। जहां उनका गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया।  
फोटो-
रविवार को तिगांव में कांग्रेस प्रत्याशी रोहित नागर के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में वरिष्ठ नेता जेपी नागर, जगत सिंह नागर एडवाकेट व यशपाल नागर सहित तिगांव चौरासी के नेता दोनों हाथ उठाकर अपना से अपील करते हुए।   

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts