एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सतीश फागना ने एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के झाड़सेतली, मायाकुंज, डबुआ गांव, सोहना रोड़, राजीव कालोनी, नगंला एन्कलेव पार्ट-2, मातृ कालोनी, तुलसी कांलानी, फतेहपुर तगा पहुंचे और वहां उन्होनें कई जनसभाओं को संबोधित किया। इससे पहले सतीश फागना का लोगों ने फूल मालाओं और पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया।लोगों को संबोधित करते हुए सतीश फागना ने कहा कि में आपके एनआईटी परिवार का हिस्सा हूु, आपका बेटा हूं, आपका भाई और आपका दोस्त हूुंं। अब आपको तय करना है कि आप विकास चुनते हैं या विनाश जो निर्वतमान विधायक और पूर्व विधायक ने अपने कार्यकताल में एनआईटी में किया है। मैने हमेशा स्वच्छ राजनीति की है और क्षेत्र की भलाई और खुशहाली के लिए काम किया है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि अविकसित शहर को विकासशील बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। अब एनआईटी को विकसित बनाने का काम आपका भाई करेगा। इसलिए एक ऐसे ईमानदार, स्वच्छ छवि के नेता को जिताकर चंडीगढ़ भेजे जो आपके दुख-दर्द में आपके साथ खड़ा रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
कंपनी के बीमार एम्पलाई ए के गुप्ता। छाया : नितिन बंसल बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। कई देशों में एस्बेस्टस और ब्...
-
1) जिनकी आँखों में डूब जाने से मिलती है जिंदगी, उनको एक पल भी देखना हमारे नसीब में नहीं। 2) जिनके ना होने से हमें होती है बेचैनी...
-
फरीदाबाद,। नितिन बंसल संपादक। जैसे ही बारिश आई वैसे ही बल्लभगढ़ में हरियाली की एक खूबसूरत शुरुआत हुई। विमेन्स इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड...
No comments:
Post a Comment