Sunday, September 22, 2024

भाजपा कार्यकाल में भ्रष्टाचार का रहा बोल वाला कांग्रेस सरकार बनते ही भ्रष्टाचारी होंगे सलाखों के पीछे : पराग शर्मा

 बल्लभगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पराग शर्मा का जनसंपर्क अभियान


बल्लभगढ़, 22-09-2024 - बल्लभगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पराग शर्मा ने रविवार को अपने चुनाव जनसंपर्क अभियान के तहत शहर की सुभाष कॉलोनी में स्थानीय लोगों से जनसंपर्क किया। इस दौरान सैकड़ों लोगों नें उनका जबरदस्त समर्थन करते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया और कांग्रेस पार्टी के समर्थन में जोरदार नारे लगाए।

इस अवसर पर कांग्रेस प्रत्याशी पराग शर्मा ने कहा कि पिछले 10 वर्षों के दौरान हरियाणा की भाजपा सरकार ने जमकर लूटपाट की है। कभी नालियां और गलियों के नाम पर तो कभी पार्कों के नाम पर जमकर लूट की है। यही नहीं नगर निगम में तो भ्र्ष्टाचार के नए कीर्तिमान बनाये नई सड़के तो बनती रहीं, लेकिन कोई भी तय मानकों  नुसार नहीं बनने के कारण ये जगह-जगह से और  बार-बार टूटती रहीं, जिसका नतीजा यह रहा कि थोड़ी सी बारिश होने पर ही इन 'नव निर्मित' सड़कों पर पानी बेहिसाब भर जाता है। इस परेशानी से शहर का कोई भी भाग अछूता नहीं है। ज्ञात रहें भाटिया कॉलोनी में साढ़े चार लाख के बजट वाली मात्र 120  फुट की एक छोटी सी गली में  अभी तीन दिन पहले ही बनी सीमेंटेड सड़क स्थानीय लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है क्यूंकि इसे बनाने में किसी भी तय मानक का ध्यान नहीं रखा गया है जिसके कारण गली जगह-जगह पर पानी भरा हुआ है लोग घर से बाहर नहीं निकल पा रहे लोगों को कोई समझ नहीं आ रहा कि यह विकास हुआ है या उनकी जान के लिए आफत यह गाली भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है इसकी शिकायत मंत्री महोदय व स्थानीय पार्षद से की जा चुकी है लेकिन तीन बीत जाने के बाद भी अभी तक नतीजा शून्य है। 

कांग्रेस प्रत्याशी के समक्ष सुभाष कॉलोनी के लोगों ने अपनी शिकायतें करते हुए कहा कि गलियों और सड़कों पर पानी का लगातार जलभराव होने के कारण भयंकर गंदगी फैली हुई है, जिससे बेशुमार मच्छर फैल चुके हैं। गलियों और नालियों में गंदा पानी होने की वजह से, पीने के पानी वाली पाइपलाइन में लीक होने के कारण उसमें मिल जाता है, जिससे उन्हें गंदा और बदबूदार पानी पीने को मजबूर होना पड़ता है। इसके कारण बच्चों सहित काफी लोगों के पेट में गड़बड़ी की शिकायत लगातार मिल रही है और लोग बीमार हो रहे हैं। 

श्रीमती पराग शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने के बाद प्राथमिकता के आधार पर इन सभी मुद्दों का समाधान किया जाएगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कांग्रेस पार्टी को वोट देकर भरोसा जताएं ताकि ईमानदार और पारदर्शी सरकार बन सके और क्षेत्र के विकास और जनकल्याण के कार्य पूरे किए जा सकें। भाजपा जा रही है और कांग्रेस आ रही है। अब कांग्रेस सरकार बनने के बाद ये भ्रष्टाचारी जेल में होंगे और जनता की समस्याओं को तत्परता से और गंभीरता से समाधान किया जाएगा और इन भ्रष्टाचारियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts