Monday, September 30, 2024

भीकम कॉलोनी में राव राम कुमार का जोरदार स्वागत, जनता ने दिया समर्थन"

राव राम कुमार ने भीकम कॉलोनी की जनता को एक साल के भीतर बल्लभगढ़ को विकास के शीर्ष पर ले जाने का वादा किया।
• उन्होंने 5 अक्टूबर को सेब के चुनाव चिन्ह का समर्थन करने की अपील की, जिससे सभी समस्याओं का समाधान हो सके।
• जनता ने राव राम कुमार को समर्थन देते हुए उन्हें एकमात्र विश्वसनीय विकल्प माना।

नितिन बंसल/फूलसिंह चौहान।
रविवार को बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र संख्या 88 की भीकम कॉलोनी में जनसभा का आयोजन किया गया। जिसमें बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राव राम कुमार उपस्थित रहे। इस जनसभा में भीकम कॉलोनी की ने राम राम कुमार का फूल मालाओं से स्वागत किया और जनसभा में शामिल होकर अपना समर्थन भी दिया। 
चुनावी चर्चा के दौरान राव राम कुमार ने अपने ज़मीनी कामों को जारी रखने का वादा किया। उन्होंने जनता की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए कहा, "हमें एक बार मौका दीजिए, हम एक साल के भीतर बल्लभगढ़ को विकास के शिखर पर पहुंचा देंगे।" साथ ही, उन्होंने जनता से 5 अक्टूबर को सेब के चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर उन्हें समर्थन देने की अपील की, ताकि वे क्षेत्र की समस्याओं को दूर कर सकें। सभा के समापन पर उन्होंने सभी का धन्यवाद किया और गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपनी बात रखी।
जनसभा के दौरान भीकम कॉलोनी की जनता ने राव राम कुमार को अपना समर्थन देते हुए कहा कि राव राम कुमार बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र 88 में एकमात्र ऐसे विकल्प के रूप में उभरे हैं जिन पर उन्हें पूर्ण विश्वास है। उनका मानना है कि इस बार बल्लभगढ़ की जनता उन्हें चुनकर लाएगी, और क्षेत्र में बदलाव अवश्य होगा।

फरीदाबाद में आयोजित मोदी की जनसभा उड़ा देगी विपक्षी पार्टियों की हवा

पलवल के पास गदपुरी में गरजेंगे मोदी, हरियाणा में भाजपा की जीत का लगाएंगे थप्पा

नितिन बंसल।
हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी रैली के दौरान पलवल में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस रैली को लेकर भव्य तैयारियां की गई है। विशाल जनसैलाब के उमड़ने के लिए सभी  व्यवस्थाएं चाक चौबंद कर दी गई है। प्रधानमंत्री की इस रैली में कई हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है, जिसमें अकेले 20 हजार से अधिक लोग मात्र पलवल जिले की 3 विधानसभाओं से इस रैली में शामिल होंगे।इस भव्य रैली का आयोजन पलवल जिले की पृथला विधानसभा के गदपुरी गांव में होने जा रही यह महा रैली चुनावी समीकरणों को पूरी तरह से बदलने वाली साबित हो सकती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता का प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को खासा फायदा मिलने का अनुमान है, जिससे फरीदाबाद और पलवल की लगभग 9 विधानसभाओं के साथ कुल 23 विधानसभाओं में भारतीय जनता पार्टी को सीधी बढ़त मिलने का अंदाजा लगाया रहा है। प्रधानमंत्री इस रैली में पलवल की तीन, फरीदाबाद की छह, नूंह की तीन, गुरुग्राम की चार, रेवाडी की तीन व महेंद्रगढ़ की चार सीटों के सभी प्रत्याशी उनके साथ मंच पर मौजूद होंगे।प्रधानमंत्री की इस रैली में सुरक्षा व्यवस्था के लिए फरीदाबाद, पलवल और नूह जिले के लगभग 3 हजार से अधिक की संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है। आईबी और गुप्तचर विभाग भी भारी संख्या में भीड़ के उमड़ने के कारण सुरक्षा के मद्देनजर पूरी तरह से सक्रिय कर दिए गए हैं। एक अक्टूबर को सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक जिले की सीमा में सभी प्रकार के भारी और छोटे वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली-मथुरा रोड (नैशनल हाइवे नंबर-19) का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह दी गई है। वाहन चालकों की सुविधा के लिए पलवल पुलिस द्वारा रूट डायवर्ट किया गया है।
फरीदाबाद और पलवल के भाजपा कार्यकर्ताओं में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस रैली को लेकर विशेष उत्साह और उमंग देखने को मिल रही है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधानमंत्री की यह विशाल जनसभा हरियाणा विधानसभा चुनाव की चौसर में भाजपा का पौ बारह साबित हो सकती है।

कई कालोनियों व मुजेसर गांव के लोगों ने शारदा राठौर को दिया अपना एकतरफा समर्थन, जिसे देख लग रहे हैं जीत के आसार...

बल्लभगढ़ विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व विधायक शारदा राठौर को तिरखा कॉलोनी,अज्जी कॉलोनी,मुजेसर गांव के लोगों ने एकतरफा समर्थन देकर चुनावी समीकरणों को पूरी तरह बदल दिया है। तिरखा कॉलोनी में आयोजित जनसभा में उमड़ा जनसैलाब यह दिखाता है कि जनता अब बदलाव चाहती है। इस मौके पर सैकड़ों लोगों ने शारदा राठौर का स्वागत किया, जहां उन्हें 36 मीटर लंबी 36 बिरादरी की पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया।


सभा में युवाओं और बुजुर्गों ने भारी उत्साह के साथ शारदा राठौर के समर्थन का ऐलान किया, जिससे उनकी लोकप्रियता का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। जनसभा में उमड़ा यह जनसैलाब इस बात का प्रतीक है कि तिरखा कॉलोनी के लोग राठौर को विधायक चुनने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं।
जनता को संबोधित करते हुए शारदा राठौर ने कहा, "मैं तिरखा कॉलोनी के हर व्यक्ति का दिल से धन्यवाद करती हूं। यह चुनाव सिर्फ मेरा नहीं है, यह आप सभी का चुनाव है। 10 साल से बल्लभगढ़ की बागडोर भाजपा के हाथ में है, लेकिन हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। गंदगी, गोवंश की दुर्दशा, पानी और बिजली की समस्या जैसी बुनियादी सुविधाएं भी जनता से छीन ली गई हैं।"
उन्होंने मौजूदा विधायक और मंत्री मूलचंद शर्मा पर कड़ा निशाना साधते हुए कहा, "मूलचंद शर्मा ने बल्लभगढ़ को सिर्फ लूट का अड्डा बना दिया है। 200 करोड़ के घोटाले ने साबित कर दिया है कि वह और उनकी सरकार सिर्फ अपनी जेबें भरने में लगे रहे हैं, जबकि जनता गरीबी और बदहाली में जीने को मजबूर है। जहां एक ओर शर्मा और उनके करीबी अमीर होते जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर बल्लभगढ़ की आम जनता दिन-ब-दिन गरीब हो रही है।"
शारदा राठौर ने कहा, "मूलचंद शर्मा ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के लिए कुछ नहीं किया। ना साफ पानी, ना बिजली की सही व्यवस्था—जो भी बुनियादी सुविधाएं थीं, उन्हें भी छीन लिया गया। विकास के नाम पर सिर्फ शराब के ठेके, अवैध शराब माफियाओं व नशा बेचने वालों की हो रही है बल्ले बल्ले, बीजेपी की सरकार ने बल्लभगढ़ को सिर्फ भ्रष्टाचार और अव्यवस्था का शिकार बनाया।
शारदा राठौर ने जनता से वादा किया कि अगर इस बार उन्हें विधायक चुना जाता है, तो वह बल्लभगढ़ को विकास के रास्ते पर वापस लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। "यह सिर्फ मेरी लड़ाई नहीं है, यह आप सभी की लड़ाई है। मैं आपको यकीन दिलाती हूं कि आपकी छीनी गई हर सुविधा वापस मिलेगी। हम मिलकर बल्लभगढ़ को एक समृद्ध और विकसित क्षेत्र बनाएंगे।"
इस जनसभा के बाद शारदा राठौर की जीत को लेकर लोगों में उत्साह और विश्वास का माहौल और भी मजबूत हो गया है। तिरखा कॉलोनी से मिल रहा भारी समर्थन उनकी जीत को सुनिश्चित कर रहा है, और जनता अब बदलाव के लिए पूरी तरह से तैयार है।

कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप के समर्थन में हर दिन उमड़ रहा है जन सैलाब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनना तय

कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप के समर्थन में उमड़ने वाले जन सैलाब का सिलसिला लगातार जारी
- तीन महीने में हर घर में पहुंचेगा स्वच्छ पेयजल - विजय प्रताप
- वक्त बदल रहा है कांग्रेस सरकार आ रही है- विजय प्रताप

फरीदाबाद, नितिन बंस/फूलसिंह चौहान। चुनाव प्रचार अभियान में कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप के समर्थन में उमड़ने वाले जन सैलाब का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। समर्थक कहीं फूलों की वर्षा कर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं। तो कहीं आतिशबाजी कर उनका हौंसला बढ़ा रहे हैं। अनेकों जन समर्थन सभाओं में हजारों लोग उन्हें विजय श्री का आशीर्वाद दे रहे हैं। लोगों के इस प्यार और स्नेह अभिभूत होकर विजय प्रताप सिंह ने कहा जितना प्यार और स्नेह लोगों द्वारा दिया जा रहा है। उसका ऋण वह बड़खल विधानसभा की कायाकल्प कर लौटाएंगे। 
उन्होंने कहा कि सरकार आने पर सीवर की सफाई, मेंटीनेंस का काम आरडब्लयूए को दिया जाएगा। वो ही इनके अंतर्गत काम करने वाले कर्मचारियों द्वारा किए गए काम को ओके करेंगे तो उनकी तनख्वाह रिलीज होगी। हम सीवर सफाई, मेंटीनेंस जैसी अनेक समस्याओं के समाधान के लिए लोगों को ही अपनी ताकत देने जा रहे है। बस थोड़ा सा धैर्य रखें, वक्त बदल रहा है कांग्रेस सरकार आ रही है। बड़खल विधानसभा की कायाकल्प कर देंगे। 
विजय प्रताप ने कहा कि कांग्रेस सरकार में महिलाओं को 2000 रुपए सम्मान राशि देने का काम कांग्रेस पार्टी करेगी। इसके अलावा 6 हजार रुपए बुजुर्गों एवं दिव्यांगों को पेंशन, गैस सिलेंडर 500 रुपए में एवं 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। हेल्थ के क्षेत्र में कांग्रेस एक बड़ी योजना लेकर आ रही है। इसके तहत हर परिवार को 25 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिलेगा वो भी किसी भी निजी अस्पताल में। लेकिन, इस सबके लिए प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार को लाना होगा और अपनी पूरी ताकत लगाकर बड़खल विधानसभा क्षेत्र की सीट को बड़े अंतर से जिता दो। उन्होंने कहा कि लोगों ने हमेशा मुझे प्यार दिया है। 
विजय प्रताप ने कहा कि मैंने अपनी जनता के मान-सम्मान में कभी कोई कमी नहीं छोड़ी। मेरे लिए मेरे क्षेत्र की जनता ही सबकुछ है। उन्होंने कहा कि मैं आपकी समस्याएं जानता हूं, आपको कहने की जरूरत नहीं है। भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार से हर कोई आहत है। क्या शहर, क्या कॉलोनी और क्या गांव सभी लोग भाजपा के 10 साल से इतने आहत हैं कि वो खूने के आंसू बहा रहे हैं। खेलने के मैदान हमारे गांवों में नहीं है, कम्युनिटी सेंटर हमारे लोगों के पास नहीं है, सडक़, सीवर जैसी सुविधा तक हमें नहीं मिली। गांव के लोगों को बिजली के छापों के नाम पर डराया जाता है, युवाओं के लिए नौकरी नहीं है। बिना काम के करोड़ों रुपए की पेमेंट ये डकार गए, धरातल पर कोई काम नहीं हुआ। जांच के डर से फाइलें जला डाली। ऐसे भ्रष्टाचारी, सत्ता के लोभी लुटेरों को क्या फिर से आप सत्ता सौंपना चाहेंगे। उन्होंने वादा किया, कि कांग्रेस सरकार आने पर आपको बुनियादी सुविधाओं के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।

पिछले 10 साल में फरीदाबाद बना कूड़े का ढेर : सुप्रिया श्रीनेत


बडख़ल से विजय प्रताप को जिताने की अपील की 
इस बार हरियाणा में पूर्ण बहुमत के साथ आएगी कांग्रेस सरकार

फरीदाबाद। नितिन बंसल/फूलसिंह चौहान।
प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने फरीदाबाद को बना दिया कूड़े का ढेर। आज फरीदाबाद में समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है और कांग्रेस पार्टी ही इन समस्याओं का समाधान कर सकती है। कांग्रेस ही फरीदाबाद को उसकी ख्याति लौटा सकती है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफार्म की चेयरपर्सन सुप्रीया श्रीनेत ने सोमवार को नीलम बाटा रोज स्थित होटल राजमंदिर में एक प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। इस मौके पर उनके साथ बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप की धर्मपत्नी वेणुका प्रताप खुल्लर, पार्षद राकेश भड़ाना एडवोकेट, कांग्रेस नेता अनीशपाल, इशांत कथूरिया, फरीदाबाद की मीडिया कोर्डिनेटर पारुल सिंह नागर मौजूद रही।
पत्रकारों को अपने सम्बोधन में उन्होंने फरीदाबाद के हालात के लिए भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहरराया। उन्होंने बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विजय प्रताप सिंह को जिताने की अपील की। उन्होंने कहा कि विजय प्रताप के सामने ऐसा प्रत्याशी है, जिसको एक महिला जो दो बार जीती थी, उसका टिकट काटकर दिया गया। इतना ही नहीं नगर निगम में करोड़ों रुपए घोटाले में वह शामिल रहे। इसके अलावा फार्मेसी कांसिल चेयरमैन रहते हुए उन्होंने एक-एक लाख रुपए लेकर लोगों को मेडिकल लाइसेंस दिए। उन्होंने कहा कि विजय प्रताप एक ऐसे परिवार से आते हैं, जिस परिवार ने अपना पूरा जीवन फरीदाबाद के लोगों की सेवा में लगा दिया। विजय प्रताप ऐसे नेता हैं, जिसको आप कहीं भी पकड़ सकते हैं और उनसे जवाब मांग सकते हैं। इसलिए भाजपा के जंगलराज से मुक्ति चाहिए तो कांग्रेस को लाना होगा। 
सुप्रीया श्रीनेत ने कहा कि दस वर्षों में भाजपा ने हर वर्ग को दुखी किया। आज किसान, जवान, मजदूर, युवा एवं खिलाड़ी सभी तानाशाही भाजपा सरकार से परेशान हैं। युवाओं को नौकरी के नाम पर दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है। अग्निवीर योजना के नाम पर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। खिलाडिय़ों को जंतर-मंतर पर धरना देने को मजबूर होना पड़ा, उनको लाठियां खानी पड़ी। किसानों पर आंसू गैस के गोले बरसाए गए और सैंकड़ों किसानों ने अपनी जान गंवा दी, लेकिन मोदी जी का दिल नहीं पसीजा। इसलिए ऐसी भ्रष्ट एवं तानाशाही सरकार से मुक्ति पाने का समय आ गया है। कांग्रेस को मजबूती दें और प्रदेश में बदलाव की लहर लाने में अपना सहयोग दें। इससे पूर्व वेनुका प्रताप खुल्लर ने चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत को बुके देकर सम्मानित किया।

विपुल गोयल को मिल रहा है फरीदाबाद क्षेत्र की जनता का अपार प्यार

भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं : विपुल गोयल

फरीदाबाद। नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान।भारतीय जनता पार्टी के फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विपुल गोयल को लोगों का अपार प्यार और जनसमर्थन मिल रहा है। लोग विपुल गोयल को न केवल विधायक बल्कि मंत्री बनाकर भेजना चाहते हैं। हजारों लोगों को तीर्थ यात्रा के दर्शन कराने वाले विपुल गोयल को लोग दिल की गहराईयों से अपना प्यार न्यौछावर कर रहे हैं। विपुल गोयल रविवार को ओल्ड फरीदाबाद चुंगी पर आयोजित जन सभा में पहुंचे तो लोग उनके दर्शन के लिए उमड़ पड़े। उपस्थित लोगों ने एकमत होकर कहा कि विपुल गोयल हमारा नेता है और आने वाली 5 तारीख को विपुल गोयल को वोट देकर हरियाणा के मंत्रिमंडल में भेजने का काम करेंगे। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी विपुल गोयल ने कहा कि आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद से ही आज हमें यह ताकत मिली है। जन आकांक्षाओं पर खरा उतरने के बाद पार्टी ने मुझे दोबारा से क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का मौका दिया है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से वादा किया कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर, कॉलोनी या गांव सब जगह समान रूप से विकास कार्य कराए जाएंगे। पार्कों की हालत सुधर जाएगी, उनको सुंदर बनाया जाएगा। विपुल ने कहा कि फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विकास के भाजपा को दोबारा से लाना जरूरी है। इसलिए अपना शत-प्रतिशत लगा दो और 5 दिन मुझे दे दो। न तो आपके यहां पानी की समस्या रहेगी न ही सीवर की। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों, दुकानदारों, आमजन, मजदूर, किसान सहित महिला वर्ग के उत्थान के लिए जरूरी है। आज महिलाएं पूरी तरह स्वतंत्र, निडर और आत्मनिर्भर होकर समाज के हर क्षेत्र में अपना योगदान दे रही हैं। विपुल गोयल ने कहा कि पिछले 10 वर्ष में भाजपा ने जो काम किए हैं, आज लोग बिजली, पानी सडक़ से आगे बढक़र फरीदाबाद को एक विकसित शहर के रूप में देख रहे हैं। हाईवे, फ्लाईओवर, सडक़, विश्वविद्यालय हर क्षेत्र में भाजपा ने निष्पक्ष रूप से काम किया है। इस मौके पर विपुल गोयल ने लोगों की समस्याओं को सुना और उनके समाधान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि विपुल गोयल पर अपना विश्वास जताकर देखो, 2014 में भी आप लोगों ने मेरा काम देखा था। अगर, 2014 के कामों से आप संतुष्ट हैं, तो मुझे एक बार फिर मौका देकर देखें। विपुल ने बताया कि 2300 करोड़ रुपए की लागत से उन्होंने फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की काया पलट करने का काम किया, लेकिन पार्टी ने उनको संगठन में काम करने के लिए आदेश दिया और वह अपनी जनता की सेवा करने से वंचित रह गए। विपुल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने हर महीना महिलाओं को 2100 रुपए देने का निर्णय अपने घोषणा पत्र में लिया और उनकी देखा-देखी कांग्रेस भी अब महिलाओं को 2000 रुपए देने की बात कर रही है। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी 2 लाख नौकरियों युवाओं को देगी, वो भी बिना पर्ची-खर्ची के। 500 रुपए में गैस सिलेंडर, आयुष्मान कार्ड के तहत अब 10 लाख तक का इलाज लोगों को दिया जाएगा। इसके अलावा हमारी बेटियों को जो कॉलेज में पढ़ने जाती है, उनको स्कूटी हरियाणा की भाजपा सरकार देगी।

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts