-आयुर्वेद चिकित्सा कैंप में 600 लोगों ने उठाया चिकित्सा का लाभ
-अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान दिल्ली द्वारा लगाया गया कैंप
बल्लभगढ़, नितिन बंसल। संपादक।
सेक्टर-4 आर आरडब्ल्यूए फरीदाबाद व महर्षि चरक आयुर्वेद सेवा न्यास के सौजन्य से रविवार को सेक्टर-4 आर के सामुदायिक भवन में आयुर्वेद चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में करीब 600 लोगों ने अपने-अपने रोग के ईलाज के लिए परामर्श लिया और मुफ्त दवाई ली। कैंप के मुख्य अतिथि परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा थे, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में विधायक नरेंद्र गु्प्ता, भाजपा गौवंश के राष्ट्रीय संयोजक मयंकेश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।कैंप अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के द्वारा एचओडी डॉ.महेश व्यास के नेतृत्व में लगाया गया। कैंप रविवार को सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक चला। जिसमें ब्लड़ प्रेशर, थाइराइड, जोड़ो का दर्द, अस्थमा, पेट से संबंधित बीमार, लीवर व गदूद, शुगर आदि से पीड़ित करीब 600 लोगों ने इस कैंप में आकर परामर्श लिया और मुफ्त दवाई ली। इस दौरान आरडब्ल्यू के प्रधान हरीश चंद थरेजा, महासचिव रघुनन्दन शर्मा, वरिष्ठ उपप्रधान एल.एल.शर्मा, नीरज कुमार सहित महर्षि चरक आयुर्वेद सेवा न्यास के प्रधान अमित गोयल, डा.बांकेबिहारी व प्रेम मदान ने आए हुए अतिथियों का अभिवादन किया और कैंप में आए मरीजों के लिए पूरी तरह व्यवस्था में पूर्ण सहयोग दिया। इस मौके पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कैंप लगने से क्षेत्र के जनता को लाभ मिलता है। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान के द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवा और नि:शुल्क दवाई वितरण के कार्य की भी प्रशंसा की।
No comments:
Post a Comment