Friday, September 9, 2022

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के तरुण ने जीता डिस्ट्रिक्ट आर्चरी स्कूल गेम्स का अंडर 19 कम्पाउंड मुकाबला

विशेष संवाददाता
नितिन बंसल।
"पढ़ाई के साथ साथ खेलों का भी अपना महत्व है"इस बात को सार्थक करता है फरीदाबाद का विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल। तिगांव में स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा डिस्ट्रिक्ट आर्चरी स्कूल गेम्स का आयोजन किया गया. यह आयोजन 8 सितम्बर से 10 सितम्बर तक चलेगा। यह पूरा आयोजन डीईओ मुनेश चौधरी एवं एईओ हरबीर अधाना की इंचार्जशिप में होगा। पहले दिन खेले गए लड़कों के अंडर 19 कम्पाउंड मुकाबले में विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के तरुण ने 329 पॉइंट हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया वहीँ 323 पॉइंट के साथ डीवीएन स्कूल के उमेश अग्रवाल और 293 पॉइंट के साथ रावल इंटरनेशनल स्कूल के शिवम् कुमार क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. इसके अलावा 250 पॉइंट हासिल करने वाले अग्रवाल पब्लिक स्कूल के यश और 237 पॉइंट के साथ मॉडर्न आर्य मंदिर के पुष्पेंदर गुप्ता क्रमशः चौथा और पांचवा स्थान हासिल किया. इस अवसर पर स्कूल विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर दीपक यादव ने प्रतियोगिता में भाग लेने आये सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें शुभकामनायें दीं साथ ही कहा हमारे मन और बुद्धि को स्वच्छ रखने के लिए खेलों का बहुत महत्व है खेलों से हमारा मन बुद्धि और शरीर तीनों चीजें तंदुरुस्त रहती है स्कूल की आर्चरी अकादमी के कोच नीरज वशिष्ठ ने सभी खिलाडियों को जीत के टिप्स दिए और मेहनत और आत्मविश्वास के साथ अपना भविष्य सवारने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी को अच्छा प्रदर्शन करने की अग्रिम शुभकामनायें दीं.

No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts