Tuesday, May 10, 2022

जिले मे आई एम ए आयुष वूमेन सेल का गठन किया गया

फरीदाबाद, नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान ।

फरीदाबाद जिले की वरिष्ठ महिला डॉक्टरों द्वारा जिले मे आई एम ए आयुष वूमेन सेल का गठन किया गया जिसमें कि डॉ. सुनीता सिंगला को संरक्षक व डॉ. किरण  स्वामी को जिला अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया।डॉ. मीना बंसल कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अनिता भार्गव व डॉ. राज मुदगिल को उपाध्यक्ष डॉ. श्वेता गुप्ता महासचिव व डॉ. मोनिका दीप को सचिव डॉ सोनल जैन डॉ प्रवीण चौधरी संयुक्त सचिव डॉ. रजनी सिंगला को कोषाध्यक्ष डॉ. अंजनी गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष सबकी सहमति से चुना गया, कार्यकारिणी सदस्यों में  डॉ. रचना वशिष्ठ डॉ. मंजू शर्मा डॉ. प्रीति भाटिया डॉ. दिव्या खुराना डा. विंध्या डॉ प्रियंका डॉ. नंदा पाराशर डॉ. गंगा मित्तल को बनाया गया इस वूमेन सेल के गठन के अवसर पर जिले के सभी वरिष्ठ डॉक्टर गण मौजूद रहे साथ ही केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में डॉक्टर टी सी गोयल हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी सहपाठी जिला अध्यक्ष डॉ. वी. पी. सिंगला मौजूद थे। उपस्थित पदाधिकारी डा. सी एस भारद्वाज डा. सी बी पाराशर डा. अनिल आहूजा डा. सी प्रकाश डा. एसपी वाधवा डा. डी डी सेठी डा विजय मेहता व उपस्थित सभी चिकित्सकों ने नवनियुक्त वूमेन सेल टीम और पदाधिकारियों  को बधाई दी समाज और डॉक्टर के हित के लिए यह संगठन भरसक प्रयास करेगा।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts