Saturday, May 7, 2022

जाम से मुक्ति के लिए स्कूल प्रधानाचार्य ने लगाई पुलिस से गुहार।

फूलसिंह चौहान और नितिन बंसल की रिपोर्ट । 





बल्लभगढ़ 7 मई। यू तो आज कल कब और कहाँ ट्रैफिक जाम मिल जाए कोई कुछ नहीं कह सकता है लेकिन सेक्टर 3 में सभी प्रमुख तीनों स्कूलों के सामने छुट्टी के समय जाम की स्थिति बन जाती है, लेकिन  टैगोर एकेडमी पब्लिक स्कूल के सामने जाम की स्तिथि सबसे बदतर है। यहाँ लगभग हर दिन स्कूल लगने व छुट्टी के समय भीषण जाम लगा रहता है। और इस जाम को खुलवाने में कोई पुलिस या ट्रैफिक पुलिस कहीं दिखाई नहीं देती है केवल स्कूल के कुछ कर्मी ही यहाँ की ट्रैफिक व्यवस्था को साधने की ऑपचारिकता करते दिखाई देते है इनकी बात को कोई कान नही देता है। इस सकूल में सुरक्षा स्टाफ के नाम पर दिन में इन दिनों मात्र 3 सुरक्षा कर्मी है। जो कि मुख्य द्वार व पीछे वाले द्वार पर तैनात रहते हैं। एक ही समय में 3 हजार से ऊपर छात्रों  व उनको लेने आए विभिन्न वाहनों से आए अभिवावकों, को एक ही समय में संभालने के हिसाब से काफी नही हैं। जिसके कारण बच्चों व उनके अभ्वावको को अक्सर लंबे समय तक जूझना पड़ता है। इस जाम से निकलने की जल्दबाजी के चलते अनेकों बार लोग आपस मे उलझ जाते हैं। इस स्कूल के सामने व आसपास घरों मे रहने वाले लोग भी परेशान रहते है की न जाने कौन अपने वाहन उनके घर के सामने  खड़ा कर गया और जिसके चलते वें अपने घरों से कहीं बाहर निकाल या अपने घर मे प्रवेश भी नहीं सकते इस स्थान पर पुलिस की गैर मौजूदगी कभी भी बड़ी घटना को जन्म दे सकती है ज्ञात रहे कुछ समय पहले सेक्टर 3 के इसी स्कूल के सामने कुछ लड़कों द्वारा एक लड़के की तेज धारदार हथियार द्वारा गोदकर सरेआम दिनधहाडे हत्या भी कर दी थी। कुछ असामाजिक प्रवर्ती के लड़के भी अपनी बाइकों पर सवार हो स्कूल के इर्द गिर्द मंडरातें हुए अक्सर देंखें जातें हैं। लेकिन अब अभीभावकों द्वारा शिकायत करने के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई गई है जिसमे प्रधानाचार्य ओंकार सिंह शेखावत ने स्कूल के लगने व छुट्टी के समय पुलिस पीसीआर वैन की मौजूदगी की मांग की है  व स्कूल के सामने अतिक्रमण के रूप में कई गाड़ियां रहती हैं। जिसके चलते कुछ अपना वाहन स्कूल के सामने वाली जगहा पर न खड़ा कर जल्दबाजी में सड़क पर ही खड़ा कर डेटेन हैं जो की जाम लगने का प्रमुख कारण है। इन गाड़ियों में से अधिकतर गाड़ियां यहाँ लगातार खड़ी धूल फांकती है क्योंकि इन्हे काफी लंबे समय से हटाया ही नही जाता अब इन गाड़ियों की एक सूची पुलिस को सौंपी गई है जिसमे इन्हे स्कूल के सामने से हटाने के लिए मदद मांगी की गई है। अब देखना दिलचस्व होगा की पुलिस अपनी कोई ठोस कार्यवाही करती है या कि फिर पहले ही की तरहां घटना होने के बाद तो मुस्तैद और फिर कुछ समय बीतने के बाद यहां पर किसी शिकायत के बिना फटकती भी नही है। दूसरी ओर स्कूल प्रशासन भी अपने सुरक्षा स्टाफ मै जो कि  मौजूदा समय में काफी कम जान पड़ता है कोई अतिरिक्त भर्ती करता है या नहीं.. ?   

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts