Saturday, May 14, 2022

10 रूपए मात्र की पर्ची के लिए पार्किंग कर्मी ने महिला से की मारपीट व बदसलूकी।




फरीदाबाद, 14 मई l फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट। 
इन दिनों शहर में गुंडे और माफियाओं की धूम है हल की कुछ घटनाओं को देख ऐसा लगता है कि अपराधियों की नजर में पुलिस का डर नाम की कोई चीज है ही नही। ऐसा ही एक वाक्या उस समय नजर आया जब एनआईटी की डबुआ सब्जी मंडी की पार्किंग में एक महिला व उसके बेटे के साथ पार्किग पर्ची के चलते जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे कुछ लोग एक युवक पर जमकर लात घूसों की बरसात कर बड़ी बेरहमी से पिटाई कर रहे है व एक महिला जो उसकी मां है जब उसे बचाने की कोशिश करती है तो ये लोग उसके साथ भी मारपीट करतें है जिसमे उसके कपड़े तक फट जाते हैं इन मां बेटे को कोई भी बचने नहीं आता साथ ही वीडियो में एक पुलिस की गाड़ी भी दिखाई देती है जिससे वहां आसपास पुलिस के होने का भी अंदेशा होता है। इस घटना की हर खासों आम शहरी ने जमकर भर्त्सना की जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 10:00 बजे डबुआ सब्जी मंडी में राजकुमार नाम का व्यक्ति अपनी मां के साथ सब्जी मंडी में दवा सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए आया था। पार्किंग में मौजूद आरोपी जॉनी और उसके साथियों ने पार्किंग की पर्ची के नाम पर मां बेटों पर हमला किया जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था । शिकायतकर्ता के अनुसार उसने अपनी बाइक डबुआ सब्जी की पार्किंग में ₹10 की पर्ची कटवा कर खड़ी की थी। जो सब्जी मंडी से सामान लेकर अपनी मां से पहले आ गया और उसकी मां पीछे रह गई थी। आरोपी के द्वारा पार्किंग की पर्ची मांगने पर शिकायतकर्ता ने बताया की पार्किंग पर्ची उसकी मां के पास है। जो पीछे आ रही है। लेकिन आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। शिकायतकर्ता की मां के आने पर और छूट छुटावा करने पर उसके साथ भी मारपीट की। वारदात के संबंध में थाना डबुआ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त महोदय ने डीसीपी क्राइम को आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम लगाई गई है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

Tuesday, May 10, 2022

जिले मे आई एम ए आयुष वूमेन सेल का गठन किया गया

फरीदाबाद, नितिन बंसल,फूलसिंह चौहान ।

फरीदाबाद जिले की वरिष्ठ महिला डॉक्टरों द्वारा जिले मे आई एम ए आयुष वूमेन सेल का गठन किया गया जिसमें कि डॉ. सुनीता सिंगला को संरक्षक व डॉ. किरण  स्वामी को जिला अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया।डॉ. मीना बंसल कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. अनिता भार्गव व डॉ. राज मुदगिल को उपाध्यक्ष डॉ. श्वेता गुप्ता महासचिव व डॉ. मोनिका दीप को सचिव डॉ सोनल जैन डॉ प्रवीण चौधरी संयुक्त सचिव डॉ. रजनी सिंगला को कोषाध्यक्ष डॉ. अंजनी गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष सबकी सहमति से चुना गया, कार्यकारिणी सदस्यों में  डॉ. रचना वशिष्ठ डॉ. मंजू शर्मा डॉ. प्रीति भाटिया डॉ. दिव्या खुराना डा. विंध्या डॉ प्रियंका डॉ. नंदा पाराशर डॉ. गंगा मित्तल को बनाया गया इस वूमेन सेल के गठन के अवसर पर जिले के सभी वरिष्ठ डॉक्टर गण मौजूद रहे साथ ही केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में डॉक्टर टी सी गोयल हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष डॉ ज्ञानेंद्र त्रिपाठी सहपाठी जिला अध्यक्ष डॉ. वी. पी. सिंगला मौजूद थे। उपस्थित पदाधिकारी डा. सी एस भारद्वाज डा. सी बी पाराशर डा. अनिल आहूजा डा. सी प्रकाश डा. एसपी वाधवा डा. डी डी सेठी डा विजय मेहता व उपस्थित सभी चिकित्सकों ने नवनियुक्त वूमेन सेल टीम और पदाधिकारियों  को बधाई दी समाज और डॉक्टर के हित के लिए यह संगठन भरसक प्रयास करेगा।

Saturday, May 7, 2022

जाम से मुक्ति के लिए स्कूल प्रधानाचार्य ने लगाई पुलिस से गुहार।

फूलसिंह चौहान और नितिन बंसल की रिपोर्ट । 





बल्लभगढ़ 7 मई। यू तो आज कल कब और कहाँ ट्रैफिक जाम मिल जाए कोई कुछ नहीं कह सकता है लेकिन सेक्टर 3 में सभी प्रमुख तीनों स्कूलों के सामने छुट्टी के समय जाम की स्थिति बन जाती है, लेकिन  टैगोर एकेडमी पब्लिक स्कूल के सामने जाम की स्तिथि सबसे बदतर है। यहाँ लगभग हर दिन स्कूल लगने व छुट्टी के समय भीषण जाम लगा रहता है। और इस जाम को खुलवाने में कोई पुलिस या ट्रैफिक पुलिस कहीं दिखाई नहीं देती है केवल स्कूल के कुछ कर्मी ही यहाँ की ट्रैफिक व्यवस्था को साधने की ऑपचारिकता करते दिखाई देते है इनकी बात को कोई कान नही देता है। इस सकूल में सुरक्षा स्टाफ के नाम पर दिन में इन दिनों मात्र 3 सुरक्षा कर्मी है। जो कि मुख्य द्वार व पीछे वाले द्वार पर तैनात रहते हैं। एक ही समय में 3 हजार से ऊपर छात्रों  व उनको लेने आए विभिन्न वाहनों से आए अभिवावकों, को एक ही समय में संभालने के हिसाब से काफी नही हैं। जिसके कारण बच्चों व उनके अभ्वावको को अक्सर लंबे समय तक जूझना पड़ता है। इस जाम से निकलने की जल्दबाजी के चलते अनेकों बार लोग आपस मे उलझ जाते हैं। इस स्कूल के सामने व आसपास घरों मे रहने वाले लोग भी परेशान रहते है की न जाने कौन अपने वाहन उनके घर के सामने  खड़ा कर गया और जिसके चलते वें अपने घरों से कहीं बाहर निकाल या अपने घर मे प्रवेश भी नहीं सकते इस स्थान पर पुलिस की गैर मौजूदगी कभी भी बड़ी घटना को जन्म दे सकती है ज्ञात रहे कुछ समय पहले सेक्टर 3 के इसी स्कूल के सामने कुछ लड़कों द्वारा एक लड़के की तेज धारदार हथियार द्वारा गोदकर सरेआम दिनधहाडे हत्या भी कर दी थी। कुछ असामाजिक प्रवर्ती के लड़के भी अपनी बाइकों पर सवार हो स्कूल के इर्द गिर्द मंडरातें हुए अक्सर देंखें जातें हैं। लेकिन अब अभीभावकों द्वारा शिकायत करने के बाद स्कूल प्रशासन द्वारा इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई गई है जिसमे प्रधानाचार्य ओंकार सिंह शेखावत ने स्कूल के लगने व छुट्टी के समय पुलिस पीसीआर वैन की मौजूदगी की मांग की है  व स्कूल के सामने अतिक्रमण के रूप में कई गाड़ियां रहती हैं। जिसके चलते कुछ अपना वाहन स्कूल के सामने वाली जगहा पर न खड़ा कर जल्दबाजी में सड़क पर ही खड़ा कर डेटेन हैं जो की जाम लगने का प्रमुख कारण है। इन गाड़ियों में से अधिकतर गाड़ियां यहाँ लगातार खड़ी धूल फांकती है क्योंकि इन्हे काफी लंबे समय से हटाया ही नही जाता अब इन गाड़ियों की एक सूची पुलिस को सौंपी गई है जिसमे इन्हे स्कूल के सामने से हटाने के लिए मदद मांगी की गई है। अब देखना दिलचस्व होगा की पुलिस अपनी कोई ठोस कार्यवाही करती है या कि फिर पहले ही की तरहां घटना होने के बाद तो मुस्तैद और फिर कुछ समय बीतने के बाद यहां पर किसी शिकायत के बिना फटकती भी नही है। दूसरी ओर स्कूल प्रशासन भी अपने सुरक्षा स्टाफ मै जो कि  मौजूदा समय में काफी कम जान पड़ता है कोई अतिरिक्त भर्ती करता है या नहीं.. ?   

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts