फरीदाबाद, 14 मई l फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट।
इन दिनों शहर में गुंडे और माफियाओं की धूम है हल की कुछ घटनाओं को देख ऐसा लगता है कि अपराधियों की नजर में पुलिस का डर नाम की कोई चीज है ही नही। ऐसा ही एक वाक्या उस समय नजर आया जब एनआईटी की डबुआ सब्जी मंडी की पार्किंग में एक महिला व उसके बेटे के साथ पार्किग पर्ची के चलते जमकर मारपीट हुई। इस मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमे कुछ लोग एक युवक पर जमकर लात घूसों की बरसात कर बड़ी बेरहमी से पिटाई कर रहे है व एक महिला जो उसकी मां है जब उसे बचाने की कोशिश करती है तो ये लोग उसके साथ भी मारपीट करतें है जिसमे उसके कपड़े तक फट जाते हैं इन मां बेटे को कोई भी बचने नहीं आता साथ ही वीडियो में एक पुलिस की गाड़ी भी दिखाई देती है जिससे वहां आसपास पुलिस के होने का भी अंदेशा होता है। इस घटना की हर खासों आम शहरी ने जमकर भर्त्सना की जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 10:00 बजे डबुआ सब्जी मंडी में राजकुमार नाम का व्यक्ति अपनी मां के साथ सब्जी मंडी में दवा सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए आया था। पार्किंग में मौजूद आरोपी जॉनी और उसके साथियों ने पार्किंग की पर्ची के नाम पर मां बेटों पर हमला किया जिसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था । शिकायतकर्ता के अनुसार उसने अपनी बाइक डबुआ सब्जी की पार्किंग में ₹10 की पर्ची कटवा कर खड़ी की थी। जो सब्जी मंडी से सामान लेकर अपनी मां से पहले आ गया और उसकी मां पीछे रह गई थी। आरोपी के द्वारा पार्किंग की पर्ची मांगने पर शिकायतकर्ता ने बताया की पार्किंग पर्ची उसकी मां के पास है। जो पीछे आ रही है। लेकिन आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की। शिकायतकर्ता की मां के आने पर और छूट छुटावा करने पर उसके साथ भी मारपीट की। वारदात के संबंध में थाना डबुआ में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त महोदय ने डीसीपी क्राइम को आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए हैं आरोपियों की तलाश में क्राइम ब्रांच की टीम लगाई गई है आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।