Wednesday, March 30, 2022

वर्किंग जर्नलिस्ट्स ऑफ इंडिया ने पत्रकारों की 30 सूत्रीय मांगों को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर महाप्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री कार्यालय को ज्ञापन सौपा

 

नई दिल्ली, जंतर मंतर। फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट।
देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया ने आज दिल्ली के जंतर मंतर पर महा प्रदर्शन किया। इसमे देश के लगभग 30 पत्रकार संगठनों ले भाग लिया। इन संगठनों के पत्रकारों ने पत्रकारों की दयनीय स्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश के पत्रकारों को इस से बाहर निकालना चाहिए। तभी पत्रकार देश के विकास मे भागीदार बन सकते है। इस मौके पर सभी वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार देश और दुनियाँ मे होने वाली सभी घंटनाओ को दिखाते और छापते है इन खबरों मे कुछ खबरें सामने वालो को पसंद नहीं आती है जिसके कारण उनकी सुरक्षा की समस्या उत्पन हो जाती है और उन पर फर्जी FIR तक दर्ज करा दी जाती है इसलिए इनकी सुरक्षा सर्वोपरि है वैसे तो  देश में सैकड़ों पत्रकार  एसोशिएशन है जो पत्रकारों के प्रतिनिधित्व का दावा तो करती है लेकिन इनकी सुरक्षा के बारे मे कोई भी बात नहीं करता है वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया ने पिछले 5-6 सालों में पत्रकारों के हितों को लेकर कई आंदोलन किए है उससे देशभर के पत्रकारों में वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ़ इंडिया ही अग्रणी संस्था नज़र आती है जो हर तरह से पत्रकारों के लिए और उनके साथ खड़ी होकर उनका हर तरह से  सहयोग करती है

प्रधानमंत्री कार्यालय को दिये गए ज्ञापन मे निम्न मांगो को शामिल किया गया है।

🔵 पत्रकार सुरक्षा कानून बनाया जाए।
🟡 मीडिया आयोग का गठन किया जा।
🟠 प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को भंग करके जिला स्तर पर मीडिया कॉउंसिल बनाये जाए ।
🟢 पत्रकारों का नेशनल रजिस्टर बनाया जाए।
🟣 गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिये उन्हें आयुष्मान भारत योजना से जोड़ा जाए।
🔵 60 साल से ऊपर के पत्रकारों को 20 हज़ार रुपये की मासिक पेंशन दी जाए ।
🟠 पत्रकारो को केंद्रीय राशनिंग प्रणाली से जोड़ा जाए।
🟢 देश मे  ई-पेपर को मान्यता दी जाए।
🟠 पीआईबी की पत्रकारो को मान्यता देने के लिये जारी नई गाइडलाइन्स को वापिस लिया जाए व सेंट्रल प्रेस एकरीडिशन समिति को भंग किया जाए।
🟡 पत्रकारो को सरकारी मान्यता देने की नीति को सरल किया जाए ।
🟢 पत्रकारो को रियायती दरों पर भूखंड आबंटित किये जायें ।
🟠 जिला स्तर पर प्रेस कल्ब व मीडिया सेन्टर बनाये जाए ।
🟣 महिला पत्रकारो के लिये, होस्टल बनाये जाए।
🟠 पत्रकारो को  इन्शुरन्स कवर उपलब्ध करवाया जाए।
🟡 पत्रकार की आकस्मिक मृत्यु होने पर उसके परिवार को आर्थिक सहायता  दी जा।
🔵 पत्रकारो को सम्मानजनक ढंग से अपना कार्य करने देने हेतु एक विशेष प्रोत्साहन नीति बनायी जाए।
🟣 मीडिया से जुड़े कानूनी मामलों के जल्द निपटारे के लिए आयोग बनाया जाए।
                          इस मौके पर भारतीय मजदूर संघ दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष अनीश मिश्रा ने वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के आहवान पर महाप्रदर्शन में आए पत्रकार संगठनों को हर संभव सहायता एवम मार्गदर्शन का आश्वासन दिया। महाप्रदर्शन में केरल से सीजू , उत्तराखंड के अध्यक्ष श्री सुनील गुप्ता जी ,श्री रजनीश जी ,हरियाणा से कार्यकारी अध्यक्ष श्री विकास सुखीजा जी अध्यक्ष श्री योगेश सूद जी महासचिव श्री संजीव कौशिक जी , फरीदाबाद से वरिष्ठ पत्रकार फूलसिँह चौहान, मध्य प्रदेश के श्री राजेंद्र जैन जी श्री मधु सिंह नेशनल फाउंडेशन से, श्री शिव कुमार जी जबलपुर से , नेशनल प्रेस क्लब से नंद गोपाल, आई एन एस से प्रदीप महाजन, राम गोपाल, श्री राकेश कुमार के साथ साथ  इस अवसर  पर WJI  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप चौधरी राष्ट्रीय महासचिव नरेंद्र भंडारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय राष्ट्रीय सचिव विपिन चौहान के अलाबा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष संदीप शर्मा महासचिव देवेंद्र सिंह तोमर उपाध्यक्ष सुधीर सलूजा उपाध्यक्ष अशोक धवन परामर्शदाता देवेंद्र पंवार,प्रमोद गोस्वामी  मीडिया सेक्रेटरी धर्मेंद्र भदौरिया वरिष्ठ पत्रकार मुकेश मधुर,  ईश मलिक प्रीतपाल सिंह, अशोक सक्सेना अशोक धवन, सुनील परिहार  नरेंद्र धवन आदि पत्रकार साथी उपस्थित थेI

Sunday, March 6, 2022

डबल इंजन की सरकार में बल्लभगढ़ की जनता को मिला 6 लाइन पुल और 4 लेन रोड

फूलसिंह चौहान और नितिन बंसल की रिपोर्ट :

बल्लभगढ़, लाइव न्यूज़ मंत्रा। रविवार का दिन बल्लभगढ़ की जनता के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया  केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर व हरियाणा के परिवहन खनन एवं कौशल विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और फरीदाबाद के विधायक नरेंद्र गुप्ता ने आज रविवार को बल्लभगढ़ में लगभग ₹10 करोड़ की धनराशि के विकास कार्यों की सौगात लोगों को दी है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और विधायक नरेंद्र गुप्ता ने स्थानीय सेक्टर -3 और सेक्टर- 8 को जोड़ने वाले गुरुग्राम नहर के पुल को छह मार्ग बनाकर और पुल से तिगांव रोड तक आरएमसी का रोड चार मार्गीय बनाकर जनता को समर्पित किया है। सेक्टर 3 में सिंचाई विभाग द्वारा गुड़गांव कैनाल पर बनाये गए 6 लाइन पुल और नगर निगम द्वारा बनाई गई करीब 1 किलोमीटर लंबी 4 लेन रोड का किया उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया है। जहां एक और बल्लबगढ को फरीदाबाद विधानसभा से जोड़ने वाला यह पुल सिचांई विभाग ने करीब 7 करोड़ 50 लाख की लागत लगी है । वही दूसरी और नए पुल से तिगांव रोड तक 4 लेन रोड करीब 2 करोड़ 10 से ज्यादा धनराशि से निगम द्वारा तैयार किया गया है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा फरीदाबाद के विकास में कोई कमी नही छोड़ेंगे। फरीदाबाद को विकास के क्षेत्र में नंबर वन बनाकर ही दम लूंगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद को 520 करोड़ रुपए  की धन राशि के के विकास कार्यों की सौगात जल्द देंगे 
             उन्होंने कहा कि फरीदाबाद को वडोदरा दिल्ली, जेवर एयरपोर्ट, 4 राष्ट्रीय राजमार्गों की के साथ जोड़कर फरीदाबाद को चहुमुखी विकास की ओर अग्रसर करने का प्रयास किया जा रहा है। फरीदाबाद की जनता ने पिछले चुनावों में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की डबल इंजन की सरकार और नगर निगम में भी बीजेपी की सरकार देकर फरीदाबाद की जनता ने विकास के लिए वोट दिया है । जिसकी बदौलत से आज फरीदाबाद में हर गली मोहल्ले चौराहों पर विकास कार्य क्रियान्वित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद और गुरुग्राम की 30 किलोमीटर लंबी मेट्रो रेलवे लाइन की भी डीपीआर बनकर तैयार हो गई है। जल्द ही इस मेट्रो के कार्य का भी शुभारंभ किया जाएगा। केंद्रीय राज्य मंत्री ने हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा और उनके बड़े भाई  भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा की बल्लभगढ़ के विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों पर पीठ थपथपाते हुए कहा कि निश्चित तौर पर बल्लभगढ़ आज हरियाणा के सभी विधानसभा क्षेत्र में विकास के क्षेत्र में रोल मॉडल बन रहा है। सात साल में भाजपा सरकार में यहाँ के विधायक मूलचन्द शर्मा ने बल्लबगढ की सूरत बदली है। आज बेटियों के पढ़ने के लिए  स्कूल कालेज, आरएमसी सड़क ,सीवर और 4 नए पुल बनवाये है। केंद्रीय  राज्य मंत्री गुर्जर ने कहा पूर्व की सरकारों में जनप्रतिनिधियों की नीयत साफ नही थी। इसलिए पिछड़ा बल्लबगढ हुआ था। उन्होंने कहा कि पिछले 40 साल में फरीदाबाद में इतने विकास कार्य नहीं हुए जितने की गत साडे 7 सालों में फरीदाबाद और बल्लभगढ़ में हुए हैं। इसके लिए बल्लभगढ़ और फरीदाबाद की जनता भलीभांति परिचित है।  विधायक नरेंद्र गुप्ता ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद के विकास के लिए करोड़ों रुपए सैकड़ों करोड़ों रुपए की धनराशि की सौगात देकर एक मिसाल कायम की है। इससे पहले किसी भी मुख्यमंत्री ने फरीदाबाद के विकास के लिए इतनी धनराशि आज तक नहीं दी है। इस अवसर  एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर अनिल यादव, एसीपी बल्लभगढ़ मुनीश सहगल, चीफ इंजीनियर प्रदीप, अधीक्षक अभियंता एमसीएफ ओमवीर, एचएसवीपी के कार्यकारी अभियंता अजीत सिंह, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता बीएस रावत, एसडीओ अरविंद शर्मा के अलावा भाजपा जिला गोपाल शर्मा, पूर्व चैयरमेन सुरेंद्र तेवतिया,टिपरचंद शर्मा, पारस जैन,मूलचन्द मित्तल,दीपक यादव,महेश ग़ोयल,योगेश शर्मा, दीपक चौधरी,लखन बैनीवाल,हरप्रसाद गोड़,कार्तिक वशिष्ठ, राकेश गुर्जर, बुद्धा सैनी, प्रताप भाटी, रमेश भारद्वाज, ज्ञानेंद्र भारद्वाज, डॉ आर एन सिंह, पूरण शर्मा, कैलाश शर्मा, गजेंद्र वैष्णव, अनुराग गर्ग,रवि भगत, राजेन्द्र शर्मा, विनोद गोस्वामी, कौशल शर्मा,अलका भाटिया, मुकेश अग्रवाल,प्रेम मदान, संगीता नेगी,नीलम चौधरी, महावीर सैनी सहित शहर के गणमान्य लोग और अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


Saturday, March 5, 2022

रोटरी क्लब ने लगाया महिलाओं को कैंसर से बचाव लिए नि:शुल्क मेमोग्राफी चैकअप शिविर


 

बल्लभगढ़ , 5 मार्च। बल्लभगढ़, रेखा चौहान और सुरभि बंसल,  (लाइव न्यूज़ मंत्रा)।  

कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी विश्व में समस्या का विषय बनी हुई है। बढ़ती उम्र की महिलाओं में इसका प्रतिशत आज तेजी से बढ़ रहा है। इसी के चलते महिलाओं को इस जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद सेंट्रल ने आज बल्लभगढ़ के सीही गेट स्थित डॉ. तिवारी क्लीनिक पर नि:शुल्क मेमोग्राफी चैकअप शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर 40 और उससे ऊपर की आयु वर्ग की दो दर्जन से अधिक महिलाओं की मैमोग्राफी जांच की गई। शिविर का विधिवत उद्घाटन उपमंडल अधिकारी (नागरिक) त्रिलोक चंद ने मुख्यातिथि के रूप में उपस्थित रहकर किया। इस मौके पर रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन जगदीश सहदेव, क्लब अध्यक्ष रोटेरियन केबी जैन, सचिव आईपी सिंह व प्रोजेक्ट चेयरमैन नरेश वर्मा ने मुख्यातिथि का फूलों का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया।
  इस अवसर पर मुख्यातिथि एसडीएम त्रिलोक चंद ने रोटरी क्लब व डॉ. तिवारी क्लीनिक के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि रोटरी क्लब द्वारा महिलाओं की इस प्रकार की चिकित्सा से संबंधित शिविर का आयोजन करना अत्यंत सराहनीय कार्य है। इसके फलस्वरूप महिलाओं को अपना चेकअप कराने के अलावा इस संबंध में जागरूकता भी हासिल होती है। वहीं रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन जगदीश सहदेव तथा क्लब अध्यक्ष रोटेरियन केबी जैन ने मुख्य अतिथि व उपस्थित चिकित्सकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि रोटरी क्लब आगे भी समय-समय पर ऐसे शिविर आयोजित करता रहेगा क्योंकि ये टेस्ट काफी महंगे होते हैं जिससे गरीब महिलाएं अपनी जांच कराने में असमर्थ रहती हैं। उन्होंने बताया कि वैसे इस टेस्ट की कीमत करीब 5000 रुपए के करीब है लेकिन रोटरी क्लब इन सभी महिलाओं के लिए निशुल्क सेवा प्रदान की। इस मौके पर प्रोजेक्ट चेयरमैन नरेश वर्मा ने बताया कि 40 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं को 2 साल में कम से कम एक बार इस टेस्ट को जरूर करवाना चाहिए ताकि स्तन कैंसर जैसी बीमारी से बचा जा सके।  

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts