Sunday, July 12, 2020

प्रकृति को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण अभियान से विद्या सागर स्कूल व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन दे रहे महत्वपूर्ण योगदान


प्रकृति को स्वच्छ रखने के लिए पौधारोपण अभियान से विद्या सागर स्कूल व रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन कर रहा है प्रकृति की सेवा : राजेश नागर

बल्लभगढ़,नितिन बंसल, फूल सिंह चौहान।
पूरा भारत वर्ष जहां कोरोना वायरस की चपेट में आया हुआ है कोरोना वायरस सारे वातावरण में फैला हुआ है प्रकृति को स्वच्छ बनाने के लिए कई सामाजिक संस्थाएं पौधारोपण अभियान चला रही हैं जिनमें से बल्लभगढ़ के विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल और रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टॉउन द्वारा चलाए जा रहे पौधरोपण अभियान के तहत विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल, बल्लबगढ़ में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तिगांव के विधायक श्री राजेश नगर ने पौधारोपण करते हुए इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री नागर ने कहा कि पौधारोपण का अभियान चला कर रोटरी क्लब ऑफ फरीदबाद इंडस्ट्रियल टॉउन प्रकृति की सेवा कर रहा है जोकि एक सराहनीय कार्य कर रहा है। जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और कुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्जियां और अनाज के साथ-साथ्ज्ञ जीवनदायिनी ऑक्सीज़न भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी जिंदा नहीं रह सकता। इसलिए पौधारोपण कर उसका संरक्षण करना हम सबका दायित्व है। साथ ही साथ कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए हमें ताकत भी देते हैं पौधे इस अवसर पर क्लब के प्रेजिडेंट श्री विनय रस्तोगी, कोषाध्यक्ष दीपक यादव, पूर्व प्रधान नरेन्द्र परमार, मोहेन्द्र सर्राफ, संजय गर्ग, एसपी सिंह, विक्रम सिंह एडवोकेट, जिला पार्षद, देवेन्द्र भाटी, अशोक सरपंच रायपुर व अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे। कोषाध्यक्ष श्री दीपक यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत 125 के करीब फल और छायादार वृक्ष लगाए गए जिसमें नीम, जामुन, गुलमोहर, अशोक व बोतल पॉम पेड़ शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts