Thursday, July 9, 2020
फरीदाबाद की राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा "भारतीय नारी- विविधता में एकता"एक्टिविटी का आयोजन किया गया।
फरीदाबाद,8 जुलाई, नितिन बंसल, फूलसिंह चौहान। फरीदाबाद जिले व देश मे कोरोना वायरस के स्तर को बढ़ने से रोकने के लिए सामाजिक संस्थाएं लोगो को जागरूक करने की मुहिम चला रही हैं वहीं फरीदाबाद की राष्ट्रीय महिला जागृति मंच द्वारा "विविधता में एकता" ऑनलाइन एक्टिविटी का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर मंच की चेयरपर्सन अंबिका शर्मा जी द्वारा किया गया। अम्बिका जी ने बताया की कोरोना वायरस के चलते देशवासियों में जागरूकता लाने के लिए हमने इस एक्टिविटी का आयोजन पंचकूला इकाई चेयरपर्सन डिंपल गर्ग और चंडीगढ़ अध्यक्ष सोनिया मनचंदा कीसंयोजकता में किया किया। हमारे पास भारत के विभिन्न राज्यों से 150 के करीब महिलाओं ने अपनी फोटो भेजी। महिलाओं ने अपनी फोटो पारंपरिक वेशभूषा में भेजी। महिलाएं ऐसी लग रही थी जैसे आसमान से अप्सराएं उतर कर जमीन पर आ गई हों। इसके साथ पुरुष और बच्चों ने भी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया बच्चे प्रतियोगिता का हिस्सा नहीं थे फिर भी उन्होंने खूबसूरत पारंपरिक वेशभूषा में अपनी फोटो भेजी। इस ऑनलाइन प्रतियोगिता के चीफ गेस्ट डॉक्टर प्रतिभा हरियाणा स्टेट कमिशन ऑफ चाइल्ड राइट्स प्रोटेक्शन रहे जिन्होंने अपने संदेश के माध्यम से महिलाओं को प्रेरित किया। मॉडल आर्टिस्ट अल्पना गुप्ता और सतविंदर कौर (डायरेक्टर ऑफ बीट जॉन) ने स्पेशल गेस्ट ऑनर के रूप में शिरकत की। मोटिवेशनल स्पीकर समाज सेविका रितिका जैन, अदिति भारद्वाज जो राष्ट्रीय मंच चंडीगढ़ इकाई से चेयर पर्सन है और शिवी गौरव महाजन जो मॉडल सोशलिस्ट ह ज्यूरी मेंबर रहे। पुरुष साथियो में भावेश भट्ट गुजरात, धर्म गुरु ज्ञानानंद जी, तरुण निहाल जी, लखन शर्मा जी, राजीव शर्मा जी, संजय शर्मा जी, पण्डित प्रमोद कौशिक जी, संजीव पाण्डेय जी, कृष्णा पाण्डेय जी, महेश शर्मा जी, आफ़ताब मिर्जा जी, लोकेश वर्मा जी इन सब ने पारंपरिक परिधान में अपनी फोटो भेजी। बच्चों में रिधिमा मनचंदा राजवाड़ा परिधान में रितिषा श्रेयांश सप्रश निमिष गुप्ता एकता गौर शामिल थे। मंच की चेयरपर्सन अंबिका शर्मा जी ने लाइव फेसबुक आकर पंचकूला चेयरपर्सन डिंपल गर्ग और चंडीगढ़ अध्यक्ष सोनिया के साथ सभी विजेताओं के नाम घोषित किए। टॉप ट्वेंटी को सुपर अवार्ड से नवाजा गया। मृदुला प्रिंसेस राजस्थान सुमन वर्मा पंजाब ज्योति सैनी पंजाब गीतू जैन साउथ इंडिया रेशमा गुजरात मनप्रीत कौर पंजाब मीना तिवारी वेस्ट बंगाल सोनिया शर्मा पंजाब तमन्ना महाजन साउथ इंडिया सुप्रना बर्मन वेस्ट बंगाल कमलजीत कौर पंजाब रचना तनेजा दिल्ली वैशाली महाराष्ट्र डॉक्टर कमल जयसवाल महाराष्ट्र परम डांगी हरियाणा विजय नेगी हिमाचल उषा गर्ग राजस्थान गीतांजलि पंजाब रेखा हरियाणा यह सभी टॉप ट्वेंटी में रहे। निधि प्रिंसेस हरियाणा, सुरभि मिनेरिया प्रिंसेस राजस्थान भारती ठाकुर सभी तीसरे स्थान पर रहे। रंजीत कौर प्रिंसेस पंजाब, ज्योति यादव प्रिंसेस महाराष्ट्र, भारती गौर प्रिंसेस राजस्थान दूसरे स्थान पर रहे।प्रथम स्थान पर सुमन आहूजा प्रिंसेस सिक्किम, जानवी बंसल प्रिंसेस गोवा,महक वशिष्ठ प्रिंसेस साउथ इंडिया प्रथम स्थान पर रहे। शालू गुप्ता को खूबसूरत अंदाज में भारतीय नारी रत्न अवार्ड से नवाजा गया। सभी पार्टिसिपेंट्स को ई - सर्टिफिकेट के द्वारासम्मानित किया गया सभी ने मंच की चेयरपर्सन अंबिका शर्मा जी और संयोजक डिंपल जी सोनिया जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। अम्बिका शर्मा जी ने कहा कि इस तरह के आयोजन देश के विकास में सहायक सिद्ध होते
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस
फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...
Popular Posts
-
बल्लभगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पराग शर्मा का जनसंपर्क अभियान बल्लभगढ़, 22-09-2024 - बल्लभगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पराग शर्मा ने ...
No comments:
Post a Comment