बल्लभगढ़, 9 जुलाई, नितिन बंसल।
बल्लभगढ़ के एसडीएम त्रिलोक चंद की अध्यक्षता में बल्लभगढ़ ब्लाक की सभी 46 ग्राम पंचायतों में सरपंच तथा पंच के लिए आरक्षण का ड्रा निकाला गया । खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि बल्लभगढ़ ब्लाक में आगामी 2020-2021 में होने वाले 6वे पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियो में पंच व सरपंच पदों के लिए आरक्षण का ड्रा निकाला गया है । इनमें तीन ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति की महिलाएं, 6ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति के पुरुष सरपंच चुने जाएंगे । इसी प्रकार 13 ग्राम पंचायतों में सामान्य वर्ग की महिलाएं और 24 ग्राम पंचायतों में सामान्य वर्ग के पुरुष सरपंच चुने जाएंगे । उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत बहबलपूर, बीजोपूर और शाहपुर खुर्द में आगामी चुनावों में अनुसूचित जाति की महिलाएं और घचन्दावली, मौजपूर,खन्दावली, फिरोजपुर कलां, मोहला, सिकरोना ग्राम पंचायतों में अनुसूचित जाति के पुरुषों को सरपंच चुना जाएगा । इसी प्रकार ग्राम पंचायत लाडोली, लाधियापूर, फतेहपुर बिल्लौच, हरफला, नारियाला, अटाली, पनहेङा कलां, सोतई,जवाँ, केलगाव, छायसा, सिकरी व महमदपूर में सामान्य वर्ग की महिलाएं और नंगला जोगियान, सागरपूर, डीगं ,गढखेङा, करनेरा सुनपेङ,दयालपूर, नरहावाली, अटेरना, मलेरना, समयपूर, मोहना, पीएम डीगं, जाजरू,पियाला, शाहपुरा, मच्छगर, शाहपुर कलां, हीरापूर, भनकपूर, कबूलपूर बागर, पनहेङा खुर्द, जकोपूर, झूग्गी छायसा में सामान्य वर्ग के पुरुष सरपंच चुने जाएंगे ।
No comments:
Post a Comment