Friday, May 15, 2020

कोरोना वायरस के चलते प्रवासी 1500 मजदूरों को फरीदाबाद जिला प्रशासन ने ट्रेन से रवाना किया

फरीदाबाद, 15 मई नितिन बंसल,
 फूलसिंह चौहान।
फरीदाबाद में लॉक डाउन के दौरान हरियाणा सरकार के प्रसासों से प्रवासी लोगों का उनके गृह राज्य जाना संभव हो पाया है। सरकार ने इसके लिए ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकरण सुविधा का शुभारंभ किया है, जिसके कारण हजारों श्रमिक अपने घर जा पा रहे हैं। सरकार ने इसके लिए ट्रेन व बसों की व्यवस्था की है। इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रवासी लोगों के लिए दो ट्रेन चलाई गई, जिसमें एक फरीदाबाद से कटिहार तथा दूसरी फरीदाबाद से बरौनी तक। दोनों ट्रेनों में 1500-1500 यात्रियों को उनके गृह जिलोें के लिए भेजा गया। सायं के समय बरौनी जाने वाली ट्रेन को एसडीएम फरीदाबाद अमित कुमार, डीसीपी अर्पित जैन, एसीपी सुमित सहगल व अन्य अधिकारियों ने एनआईटी फरीदाबाद रेलवे स्टेशन से 1500 लोगों को रवाना किया।इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि उपायुक्त यशपाल के कुशल मार्गदर्शन में जिला प्रशासन का हरसंभव प्रयास है कि जिले के उन प्रवासी मजदूरों को जो अपने पैतृक गांवों को जाना चाहते है तथा जिन्होंने अपना पंजीकरण ई-दिशा पोर्टल पर करवाया हुआ है, को सुविधाजनक तरीके से भेजा जाए। इसके लिये जिला प्रशासन की ओर से सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। कुछ प्रवासी लोगों को ट्रेन व नजदीक के एरिया के लोगों को बसों के माध्यम से उनके गंतव्य तक पहंुचाया जा रहा है।प्रवासी लोग भी प्रदेश सरकार की पहल से काफी खुश हैं तथा काफी दिनों बाद घर जाने के लिए उनमें उत्साह भी है। इस अवसर पर रेलवे विभाग के अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी अधिकारियों ने प्रवासी मजदूरों को प्लेटफार्म पर खड़ा होकर विदाई दी।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts