बल्लभगढ़, 20 मार्च।फूलसिंह चौहान व नितिन बंसल की विशेष रिपोर्ट: आज सारा विश्व कोरोना वायरस की चपेट में है। भारत में भी इसका खासा असर हुआ है। भारत में खबर लिखे जाने तक 25 विदेशी नागरिकों सहित कुल 178 मामले सामने आये है उनमे से 4 की मृत्यु हो गई है जबकि 15 लोग ठीक हो चुकें हैं डाक्टर लोगों से साफ-सफाई व एक दूसरे से दूरी बनाए रखने की सलाह दे रहे है। यहां तक की प्रधानमंत्री मोदी ने भी गत रात्रि देशवाशियों से अपने हाथों व आसपास साफ -सफाई रखने, न घबराने, व अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील भी कर चुके हैं व आगामी रविवार, 22 मार्च को सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक जनता कर्फ्यू का भी आग्रह किया फिर भी शहर में अफवाहों का बाजार गर्म है, कुछ शरारती लोगों द्वारा इस लोगों के डर, और इस महामारी संक्रमण फैलाब की कम जानकारी होने का फायदा उठा सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ अफ़वाह फ़ैलाने में कामयाब हो रहें हैं जैसे कि जल्द ही सरकार जिम, बड़े बड़े शोपिंग माल, व सिनेमा घरों की तर्ज पर शहर की सब्जी मंडियां, मुख्य बाजारों आदि को बंद करने जा रही है, जिससे शहर राशन-पानी की भरी किल्लत हो जाएगी, साथ ही कुछ लोग भ्रमित हैं की डोर बेल, लिफ्ट स्विच, दूध के पैकेट, नोटों, अखबार आदि को छूने मात्र से ही वे कोरोना वायरस संक्रमित हो जायेंगें ये सब अफवाहें है और लोगों को जागरूक होने की जरुरत है। प्रशासन भी इसके लिए सख्त कदम उठा रही है। और सरकार जल्द ही दोषी पाए जाने वाले ऐसे शरारती तत्वों की दण्डित करेगी। सिविल सर्जन डाक्टर विजय ने बताया कि दूध के
अफ़वाह के चलते राशन की दुकान पर लगी लोगों भीड़
पैकेट, डोर बेल व लिफ्ट स्विच, अखबार आदि ऐसे हर चीजों पर कोरोना के वायरस नहीं है। बेझिझक आप अपने रोज के काम कर सकते हैं। अखबार पढ सकते है। डोरबेल बजा सकते है, डरने वाली बात नहीं है। आप मास्क व सेनेटाजरका इस्तेमाल करें व अखबार पढने या डोर बेल व लिफ्ट स्विच को दबाने, दूध के पैकेट, करंसी नोटों आदि को छूने के बाद अपने हाथ से नाक, आंख, मुंह नहीं छूएं। और कुछ भी खाने से पहले या हो सके तो निश्चित अन्तराल के बाद साबुन से कम के कम 20 सेकंड हाथों को साफ़ करें जिससे यदि उपरोक्त में से कोई चीज अगर संक्रमित हुई तो आप संक्रमित होने से बच सकें डाक्टरों का कहना है यह वायरस संक्रमित इंसान से फैलता है, और जरूरी नहीं की हर इंसान या हर चीज संक्रमित हो । अभी देश में ऐसी स्थिति नहीं है कि हर चीज पर कोरोना के वायरस हो इसलिए बिना वजह भ्रम वाली स्थिति पैदा न करें। साथ ही मार्केट कमेटी फरीदाबाद के सचिव विपिन यादव ने बताया फरीदाबाद कि जिले की सभी सब्जी मंडिया खुली रहेंगी। अभी सरकार की और से ऐसा कोई आदेश नही है जो लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहें हैं कि सब्जी मंडियां बंद रहेंगी यह खबर पूरी तरह से निराधार है । उन्होंने जिला वासियों से कहा कि इस तरह की खबरों पर ध्यान न दें। उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद जिला में अपनी सब्जी मंडी व किसान बाजार संचालित नही है। उन्होंने यह भी बताया कि अपनी सब्जी मंडी व किसान बाजार को ही 31 मार्च तक बंद करने के सरकार द्वारा आदेश जारी किये गए है। साथ ही उन्होंने बताया कि शहर में रेहड़ियों और लोकल दुकानों पर भी सब्जी पहले की तरह उपलब्ध रहेगी और फरीदाबाद की अनाज मंडी व सब्जी मंडी में किसान पहले कि तरह अपनी आवक ला सकते है।
No comments:
Post a Comment