Sunday, March 1, 2020

विद्या है सर्वश्रेष्ठ धन, छात्र अपना सुखआराम त्याग कर ही इसे पा सकतें हैं : डीजीपी आर सी मिश्रा

फूलसिंह चौहान व नितिन बंसल की विशेष रिपोर्ट:

29, फरवरी  नूह । विद्या धन सर्वश्रेष्ठ धन होता है। न कोई चोर इसको चुरा सकता है, न कोई शक्तिशाली जबरन इसे छीन सकता है, न भाइयों में इसको बंटा जा सकता है तथा व्यय करने पर इसमें निरन्तर वृद्धि ही होती है। विद्या प्रधान धन है । उक्त बातें समारोह के मुख्य अतिथि डीजीपी आरसी मिश्रा ने विद्याथियों को संबोधित करतें हुए कहीं। मौका था सेंट स्टीफन इंटरनेशनल स्कूल किरा गांव में उड़ान कार्यक्रम के तहत प्रथम वार्षिकोत्सव का। उन्होनें कहा कि जो विद्यार्थी अपने से बड़ों का आदर करता है उसकी चार चीजें हमेशा बढ़ती हैं आयु विद्या यश और बल  विद्या की महिमा का गुणगान करते हुए डीजीपी मिश्रा ने कहा सुख चाहने वाले विद्यार्थी को विद्या प्राप्त नहीं होती और विद्या चाहने वाले को सुख कहां? इसलिए हमें विद्या की प्राप्ति के लिए निरंतर अभ्यास करना चाहिए विद्या के द्वारा हम विद्या धन सर्वश्रेष्ठ धन की ओर प्राप्त होते हैं । कार्यक्रम के सह अतिथि के रूप में राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित श्री महा सिंह शर्मा चेयरमैन टीचर एसोसिएशन फॉर एनिमल राइट्स एवं श्री जगन सिंह पार्षद रहे बच्चों ने इस उत्सव पर देश भक्ति गीत सांस्कृतिक कार्यक्रम और धर्म संप्रदाय पर एक नाटक प्रस्तुत की। स्कूल की विशेषताएं बताते हुए श्री नरेंद्र चौहान ने कहा हमारा हरियाणा में हरियाली का प्रतीक और ऑर्गेनिक खाद रद्दी पेपरों को रिसाइकल करके पेंसिल बनाना बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है।  इसके अतिरिक्त श्री महा सिंह शर्मा ने चेयरमैन टीचर एसोसिएशन फॉर एनिमल राइट्स  विद्यार्थी जीवन में हमें चरित्रवान और महापुरुषों का जीवन और समय के मूल्य को समझकर समय पर पढ़ना समय पर अपना काम समाप्त करना। विद्यार्थी की दिनचर्या हमेशा एक जोगी की तरह होनी
 चाहिए। विद्या की पारस मनी है जो लोहे को सोना बना सकती है शिक्षा को बढ़ाने के लिए युवा पीढ़ी को आगे आना चाहिए। जिला पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र बजरिया एसपी नूह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री जगन सिंह पार्षद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बलदेव सिंह अलावलपुर , रतन सिंह सोरोत, बली पार्षद घासेड़ा,रामकिशन भगत जी छपेड़ा, जितेंद्र सरपंच किरा, वीरेंद्र देशवाल सरपंच पोडरी, श्री लालचंद आर्य जिला प्रभारी किसान पंचायत हरियाणा, राजीव दीक्षित संघ के संयोजक आचार्य राजेश, डॉक्टर अनिल ओमवीर आर्य स्कूल के प्राचार्य एवं अन्य अध्यापक और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts