

बल्लभगढ़, 11 मार्च। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के भाई व वरिष्ठ भाजपा नेता टिपर चंद शर्मा ने आज दोपहर मलेरना रोड, गुरुद्वारे के सामने नवनिर्मित एक निजी हस्पताल वर्धमान हॉस्पिटल का विधिवत रुप से रिबन काटकर एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। 20 बैड का इस अस्पताल में लोगों को तमाम आधुनिक एवं बेहतर चिकित्साएं मिलेगी और जिससे लोगों को लाभ मिलेगा। इस मौके पर टिपरचंद शर्मा ने कहा कि सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पताल भी अपने सामाजिक दायित्व की पूर्ति करके लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध करवा रहे है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए वचनबद्ध है और इसी कडी में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार किया जा रहा है और आयुष्मान योजना एक ऐसी योजना है, जिसका लाभ आज आम जन को मिल रहा है और खासकर गरीब लोग इससे लाभान्वित हो रहें हैं। उन्होंने कहा कि उक्त जल्द ही अस्पताल भी आयुष्मान भारत योजना के पैनल में आएगा, जिससे लोगों को अच्छी सुविधाएं मिलेगी। हॉस्पिटल के संचालक अंगद राय ने हमारे संवाददाता से बातचीत के दौरान अपने इस हॉस्पिटल की कुछ प्रमुख विषेशताओं के बारे में बताते हुए कहा की इस इलाके में हमारा यह अस्पताल इतनी सुविधाओं के साथ एकलौता है और बल्लभगढ़ शहर में यह हमारी दूसरी ब्रांच है 20 बैड वाले इस अस्पताल में लोगों को तमाम आधुनिक एवं बेहतर चिकित्सा सेवाएँ मौजद हैं जैसे की इमरजेंसी 24 घण्टे, छोटे बड़े सभी प्रकार के ऑपरेशन, नॉर्मल डिलीवरी, डिलीवरी ऑपरेशन द्वारा, आदि।

साथ ही हमारे यहां सभी मेडिक्लेम व टीपीए के कैश लैस सुविधा भी उपलब्ध है इसके अलावा प्रशिक्षित स्टाफ के साथ साथ हमारे पैनल में कई BMS डॉक्टरों सहित चार अनुभवी व प्रसिद्ध MBBS डॉक्टर भी शामिल हैं जिनमे डाo विवेक शर्मा जनरल फीजिशियन, डाo अनिल शर्मा एमबीबीएस, डाo सचिता चौधरी एमबीबीएस, डाo नैना शर्मा गायेकोलोजिस्ट, डाo प्रगति गुप्ता एमबीएस, डाo दीपमाला एमबीबीएस आदि प्रमुख हैं, इस मौके पर डा. शिव कुमार शर्मा चेयरमैन हिन्दू हाई स्कूल, तरुण शर्मा, हरिओम, दीपमाला सहित अनेकों डाक्टर, व शहर के अनेक गण्यमान्य लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment