Wednesday, February 5, 2020

इंडस्ट्रियल सेक्टरों के विकास को कोर्ट के आदेश का इंतजार

इंडस्ट्रियल सेक्टरों के विकास को कोर्ट के आदेश का इंतजार

बल्लभगढ़, नितिन बंसल ।
  शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में होने वाले विकास कार्यों को लेकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को कोर्ट के आदेश आने का इंतजार है। कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा हुआ है। अधिकारियों को उम्मीद है कि फैसला उनके फेवर में आएगा, जिसके बाद इंडस्ट्रियल सेक्टरों में मूलभूत सुविधाओं को अपग्रेड करने का काम शुरू कर दिया जाएगा। फरीदाबाद के इंडस्ट्रियल एरिया में लंबे समय से सड़कों, सीवर व स्ट्रीट लाइट से संबंधित समस्याएं बनी हुई हैं। सेक्टरों की मूलभूत सुविधाओं को अपग्रेड करने के लिए सरकार ने साल 2017 में बजट को मंजूरी दी थी। उस समय हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन (एचएसआईआईडीसी) को विकास कार्य करने की जिम्मेवारी दी थी। टेंडर जारी कर एक कंपनी का चुनाव कर लिया गया था, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते टेंडर रद्द कर दिया गया। बाद में काम करने की जिम्मेवारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) को दे दी गई। एचएसवीपी ने हर सेक्टर के लिए अलग-अलग एस्टिमेट बना कर काम करने की योजना बनाकर टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी थी। इसी दौरान उस ठेकेदार ने इस मामले को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी, जिसे पहले एचएसआईआईडीसी ने टेंडर दिया था।





No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts