Wednesday, January 15, 2020

गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य : प्रेम खट्टर पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ ने बांटे कंबल

 पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ के प्रधान प्रेम खट्टर व अन्य पदाधिकारी गरीबों को कंबल वितरित करते हुए।

गरीबों की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य : प्रेम खट्टर
पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ ने बांटे कंबल
बल्लभगढ़, नितिन बंसल । पंजाबी सेवा समिति बल्लभगढ़ की ओर से मकर संक्रांति पर्व पर बस अडडा मार्केट व सिविल अस्पताल में जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए गए।  पंजाबी सेवा समिति के प्रधान प्रेम खट्टर ने बताया कि समिति की ओर से जरूरतमंद व गरीब लोगों को कंबल बांटने का सिलसिला हर साल नवंबर माह में शुरू कर दिया जाता है। कंबल वितरण का कार्यक्रम मकर सक्रांति पर्व तक लगातार जारी रहता है। उसी परंपरा के अनुसार मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व पर सिविल अस्पताल और बस अड्डा मार्केट में समिति की ओर से 350 कंबल वितरित किए गए। खट्टर ने कहा कि शास्त्रों में जीव और मानव सेवा को परम धर्म माना गया है। जरूरतमंद की सेवा करना ही प्रभु की सच्च्ची भक्ति है। इसलिए सभी को ऐसे कामों में बढ़ चढक़र भाग लेना चाहिए। इस अवसर पर समिति के महासचिव ज्योति छाबड़ा, रोशनलाल डुडेजा, डॉ़ आरके अरोड़ा, हरीश धवन, विजय आर्य, विजय विरमानी, नंदलाल कालड़ा और गोपाल अरोड़ा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


सीवर के पानी से बाढ़ जैसे हालात
बल्लभगढ़, फूलसिंह चौहान । तिगांव मार्ग पर सीवर लाइन के पाइप धंसने से अब कॉलोनियों में एक-एक-दो-दो फुट जलभराव हो गया है। गलियों ने झील का रूप धारण कर लिया है। सीवर लाइन को खराब हुए चार दिन का समय बीत चुका है। अभी तक स्थिति सामान्य होती हुई दिखाई नहीं दे रही है। कभी भी यहां पर दुर्गंध पैदा होने से लोगों में बीमारियां फैल सकती है। तिगांव मार्ग पर सीवर लाइन के पाइप भारी वाहनों की वजह से नीचे धंस गए, जिससे सीवर लाइन जाम हो गई। सीवर जाम की खबर लगने के बाद नगर निगम ने तिगांव मार्ग पर सडक़ काट कर 50 फुट गहरा गड्ढा करके पाइप लाइन डालने का काम शुरू कर दिया। अभी तक भी ये काम पूरा नहीं हुआ है। अब सीवर लाइन का पानी ओवरफ्लो होकर कॉलोनियों की गलियों में खड़ा हो गया। गलियां जलभराव होने की वजह से नाले जैसा दिखाई देने लगी हैं। सर्दी का मौसम है, जिससे अभी तक यहां पर महामारी नहीं फैली है, यदि गर्मी का मौसम होता, तो जलजनित बीमारियों से अब तक स्थानीय लोग प्रभावित हो जाते। प्रवीण बंसल का कहना है कि नगर निगम जब चार दिन से एक सीवर लाइन के पाइप को नहीं डाल पाया, यदि कभी को आपत्ति आ गई, तो तब कैसे निबटेगा। नगर निगम को लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए सीवर लाइन जल्द से जल्द ठीक करना चाहिए। नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के कार्यकारी अभियंता रवि शर्मा का कहना है कि सीवर लाइन का पुराना वाल्व टूट गया। अब तक 60 फीसद काम पूरा हो चुका है। बुधवार को इस काम को पूरा कर दिया जाएगा और लोगों को राहत मिल जाएगी।


रोडवेज के फरीदाबाद डिपो से सबसे अधिक तबादला
57 ड्राइवरों को दूसरे डिपो भेजा गया
बल्लभगढ़, फूलसिंह चौहान । हरियाणा रोडवेज ने प्रदेश में सबसे अधिक ड्राइवर फरीदाबाद डिपो से बदले हैं। यहां के 57 ड्राइवरों को अन्य डिपो भेजा गया है। यहां बसों के मुकाबले ड्राइवरों संख्या अधिक होने से ऐसा निर्णय लिया गया है। हरियाणा रोडवेज में बड़ा फेरबदल करते हुए तत्काल प्रभाव से प्रदेश में 387 ड्राइवर और 221 कंडक्टर के अस्थायी तबादले किए हैं। तबादला किए गए ड्राइवर-कंडक्टर 31 मार्च 2020 तक नए डिपो में अपनी सेवाएं देंगे। इन्हें पहली अप्रैल 2020 को फिर से पुराने यानि मूल डिपो में जॉइन करना होगा। ड्राइवरों में सबसे अधिक फरीदाबाद डिपो से 57 को दूसरे डिपो में भेजा गया है। गुडगांव डिपो से 49, कुरुक्षेत्र से 38, अंबाला से 16 और अन्य डिपो से अन्य डिपो में भेजे गए हैं। फरीदाबाद डिपो में इस समय ऑन रूट बसों की संख्या काफी कम रह गई है। सिटी बस सर्विस और सदर डिपो में कुल बसों की संख्या 103 है। जबकि डिपो में 300 बसों को चलाने के लिए स्टाफ मौजूद हैं। बसों की संख्या कम रह जाने से 200 बसों के ड्राइवर-कंडक्टर सरपल्स हो गए हैं। यह स्टाफ दिनभर डिपो में बैठा रहता है। हालांकि, मार्च में डिपो में नई बस आने की उम्मीद है। बसों की कमी के कारण लॉन्ग रूट की बसों को भी बंद कर दिया गया है, जिनमें चंबा, लखनऊ, कोटद्वार, हरिद्वार रूट की बसें शामिल हैं। डिपो के जीएम भारत भूषण गोगिया ने बताया कि विभाग ने ये तबादले परिवहन सेवाएं सुचारू रूप से चलाने के लिए किए हैं। जिन डिपो में स्टाफ सरप्लस था, वहां से दूसरे डिपो में भेजा गया है। विभाग ने यह व्यवस्था उन बसों को चलाने के लिए की है, जो अनेक डिपो में स्टाफ के अभाव में खड़ी हैं।

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts