Tuesday, January 14, 2020

एनटीपीसी फरीदाबाद में 20वीं आर ओ पी आर बैठक का आयोजन किया गया

फरीदाबाद एनटीपीसी के सभी सदस्य आर. ओ. पी. आर. का आयोजन में शामिल होते हुए
विशेष संवाददाता
नितिन बंसल।
बल्लमगढ़ के मुजेरी गांव स्थित एनटीपीसी फरीदाबाद में दिनांक 14/01/2020 को 20वी आर. ओ.पी.आर. का आयोजन किया गया, जिसमें श्री प्रकाश तिवारी निदेशक (प्रचालन) एनटीपीसी, श्री मंडल क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (डी.बी.एफ.), श्री देव आशीष सरकार कार्यकारी निदेशक (ओ.एस.),श्री ए.के. दास (दादरी),श्री सुनील जुमड़े, श्री बी.वी. कृष्ण (कायाकुलम), श्री दिवाकर कौशिक, श्री कुलविंदर सिंह (कवास), श्री डी. नंदी (फरीदाबाद), श्री पाल (रत्नागिरी) परियोजना प्रमुखों तथा कारपोरेट (को.एस.) ने भी इस बैठक में भाग लिया। इस दौरान निदेशक (प्रचालन) ने जाजरू सोलर प्लांट का भी दौरा किया। उसके बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर सामुदायिक केंद्र बैठक स्थल पर निदेशक (प्रचालन) के साथ-साथ सभी परियोजना प्रमुखों ने वृक्षारोपण किया, इसके बाद बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें एनटीपीसी की विभिन्न गैस परियोजना ईओसी स्कोप एनटीपीसी सेंटर तथा विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालय भी जुड़े और इसमें गैस प्लांट की प्रगति तथा भविष्य की चुनौतियों पर गंभीरता से विस्तार पूर्वक चर्चा एवं समीक्षा की गई।

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts