Sunday, January 5, 2020

ईवीएम स्ट्रांग रुम के विरोध में केंद्रीय राज्यमंत्री से मिले व्यापारी

 केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिलते बल्लभगढ़ शहर के व्यापारी।

बल्लभगढ़, नितिन बंसल । बल्लभगढ़ शहर की चावला कॉलोनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला के सामने खाली जमीन पर चुनाव आयोग की ओर से बनाए जाने वाले ईवीएम स्ट्रांग रूम के विरोध में रविवार को शहर के व्यापारियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिलकर विरोध जताया और ज्ञापन सौंपा। मंत्री ने इस संबंध में चुनाव आयोग से बात करने का आश्वासन दिया है। नगर निगम के पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, पार्षद दीपक यादव, पूर्व पार्षद राव रामकुमार व हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम खट्टर के नेतृत्व में मिले व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपते हुए खाली पड़ी जमीन को पार्किंग के रूप में विकसित किए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अग्रवाल धर्मशाला के सामने पिछले कई सालों से सरकारी जमीन खाली पड़ी है। जिस पर शहर के लोग सामूहिक आयोजन भी करते रहते हैं। वहीं यह जमीन पार्किंग के रूप में भी इस्तेमाल होती है। चुनाव आयोग इस जमीन पर ईवीएम मशीनों को रखने के लिए स्ट्रांग बना रहा है, जिससे शहर में पार्किंग की दिक्कत हो जाएगी। व्यापारियों ने मंत्री से ईवीएम स्ट्रांग रूम निर्माण को कैंसिल कर इस जगह में पार्किंग स्थल बनाए जाने की मांग रखते हुए कहा कि यहां पर सीएम सूट, अग्रवाल धर्मशाला सहित शहर के लिए कोई उचित पार्किंग के लिए जगह नहीं है इसलिए इस जगह पर स्ट्रांग रूम की बजाय पार्किंग बनाए जाए। पार्षद दीपक यादव का कहना था कि यह जमीन शहर के बीचोंबीच है। इसलिए इसका प्रयोग पार्किंग के लिए बेहतर रहेगा। स्ट्रांग रूम को शहर के अन्य किसी हिस्से में बना दिया जाए। पूर्व पार्षद राव रामकुमार ने स्ट्रांग रूम के निर्माण पर तत्काल रोक लगाने व इसे शहर में अन्य किसी स्थान पर बनाए जाने की मांग रखी। हरियाणा व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम खट्टर ने संवाददाता नितिन बंसल के समक्ष मंत्री को बताया कि मार्केट में पार्किंग की सबसे बड़ी दिक्कत है। यह जमीन बस अडडा मार्केट के पास लगती है। व्यापारियों और लोगों की सहूलियत के लिए इस जमीन का पार्किंग के लिए छोड़ा जाए।  केंद्रीय मंत्री ने इस बाबत पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राहुल सिंह से बात करते हुए उन्हें निर्माण कार्य रोके जाने का मौखिक निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि वह इस संबंध में निर्वाचन आयोग के अधिकारियों व डीसी से बात कर स्ट्रांग रूम को शहर में दूसरी जगह पर बनाए जाने के बारे में बात करेंगे।  इस अवसर पर पर बीजेपी नेता महेश गोयल, अशोक मंगला, श्यामलाल छाबड़ा, बिट्टू पंजाबी, बिट्टू गांधी, विजय विरमानी व विजय आर्य सहित अन्य मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts