Sunday, January 12, 2020

शहर में बढ़ रही हैं अपराध घटनाएं। पुलिस हो गई सुस्त और अपराधी हो गई चुस्त

   
      बढ़ती आपराधिक घटनाओं से लोगों में भय का माहौल

विशेष संपादकीय
बल्लभगढ़, नितिन बंसल ।
 बल्लभगढ़ शहर में अपराधों के ग्राफ में लगातार हो रहे इजाफे के चलते यहां के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। चोरी, छीना झपट्टी के साथ-साथ व्यापारियों पर लगातार हो रहे हमले और लूट की वारदातों से लोगों में रोष व्याप्त है और लोग इसे पुलिस प्रशासन की लचर कार्यशैली बता रहे है। पिछले तीन दिनों के दौरान लगातार व्यापारियों से हो रही लूट की घटनाओं से व्यापारियों के साथ-साथ दुकानदारों में भी भय का माहौल बना हुआ है, ऐसे दुकानदार व व्यापारी जो सुबह सवेरे अपने प्रतिष्ठान खोलते है और देर रात को घर लौटते है, बेहद चिंतित है और उन्हें अपनी जान माल की चिंता होने लगी है। पिछले तीन दिनों के दौरान लूट की वारदातों को सुलझाने में पुलिस पूरी तरह से असफल साबित हुई है। यह कहावत बिल्कुल सटीक बैठती है लुटेरे हो गए चुस्त और पुलिस हो गई सुस्त। लोगों का कहना है कि यह सभी घटनाएं मेन मार्केट के निकटतम हुई है और जहां पर पुलिस चौकी आधे किलोमीटर 1 किलोमीटर के दायरे पर ही स्थित है। लोगों का कहना है कि स्थानीय कैबिनेट मंत्री ने शहर की मार्केट में वह मुख्य बाजारों में सीसीटीवी कैमरे की घोषणा की है लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई कैमरे नहीं लगे शहर के अन्य जगहों पर भी ऐसी वारदात से हो रही है शहर में गुंडा तत्व बहुत हावी होता जा रहा है। शहर की समाजसेवी मनोज अग्रवाल सेवाराम वर्मा महेश मित्तल श्री गोकुल वाले ललित बंसल मनोज गोयल का कहना है कि पुलिस प्रशासन बिल्कुल सुस्त हो चुका है जिसके चलते आपराधिक तत्व बिना रोक टोक अपराधों को अंजाम देते हैं

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts