Friday, January 3, 2020

शहर में भजन संध्या "एक शाम बिहारी जी के नाम" में झूमे भक्त गण

बल्लभगढ़, फूलसिंह चौहान और नितिन बंसल। "एक शाम बिहारी जी के नाम" भजन संध्या में झूमे भक्त गण अग्रवाल पब्लिक स्कूल बल्लबगढ़ में श्री बांकेबिहारी परिवार रजि० की ओर से तृतीय एक शाम बिहारी जी के नाम आयोजित की गई। जिसे रसमई  बनाने के लिए मुख्य गायक बाबा चित्र विचित्र महाराज  वृंदावन से और नितिन श्याम दीवाना भैया रामदास फ़रीदाबाद से मौजूद रहे इस रसमई भजन संध्या का रस लेने के लिए शहर के जाने माने लोग भी शामिल हुए जिसमें (कैबिनेट मंत्री ) मूलचंद शर्मा जी के बडे भाई टिपर चंद जी, देवेंद्र गुप्ता

 चेयरमैन अग्रवालविद्या प्रचारिणी, हरियाणा पुलिस के ट्रैफिक ताऊ व  हज़ारों कृष्ण भक्त शामिल हुए सभी भक्तों ने साथ मिलकर श्री राधा नाम लेकर है नए साल का आगमन किया है। इसी बीच चित्र विचित्र जी  के द्वारा गाया गया भजन” इन कुंज गलियों से आती है ख़ुशबू बिहारी जी के नाम” की इस भज़न पर संस्था के कार्यकर्ता वेद प्रकाश सिगंला जी, विशाल गोयल , राघव गोयल, मोहित गुप्ता ,दीपक गोयल, राजकुमार मित्तल, रोहित शर्मा के साथ साथ सभी भक्तगण भी एक साथ झूम उठे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts