Tuesday, December 31, 2019

मेट्रो स्टेशनों के गेट पर ऑटो वालों के जमावड़े से लोग परेशान

 मेट्रो स्टेशन के आगे ऑटो वे रेडी वालों का जमावड़ा

बल्लबगढ़, नितिन बंसल और फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट। राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित नीलम चौक अजरौंदा मेट्रो स्टेशन के बाहर ऑटो वालों का जमावड़ा व क्राउन मॉल की बाहर तक पार्किंग के कारा लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वे लगातार इसकी शिकायत दिी मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी), राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरा (एनएचएआई) सहित अय एजेंसियों से कर रहे हैं, मगर कोई समाधान नहीं हो रहा है। एनएचएआई ने इस डीएमआरसी को ऑटो स्टैंड बनाने के लिए भी लिखा है, मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। फरीदाबाद में सराय वाजा व राजा नाहर सिंह मेट्रो स्टेशन को छोड़कर सभी स्टेशन दिी से बभगढ़ जाते हुए सड़क किनारे बने हुए हैं। इनमें अधिकांश स्टेशनों की पार्किंग स्टेशन के दूसरी तरफ है। इस कारा यााियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। वहीं मेट्रो के गेट पर दिन भी ऑटो वालों का जमावड़ा लगा रहने से राजमार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है। इन सभी परेशानियों को देखते हुए एनएचएआई ने डीएमआरसी को पा लिखकर मेट्रो स्टेशनों के साथ ऑटो स्टैंड बनाने की मांग की है। स्टैंड बनने के बाद ऑटो सड़क किनारे खड़े होने की बजाय स्टैंड में खड़े होंगे और जाम की स्थिति से छुटकारा मिल सकेगा। इसी अजरौंदा चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर ही ऑटो खड़े रहने के अलावा मॉल की पार्किंग भी मेट्रो के गेट के साथ है। मेट्रो के गेट तक वाहनों की पार्किंग होने और ऑटो के जमावड़े के कारा वहां से लोगों को गुजरने में खासी दिक्कत होती है। मेट्रो में सफर करने वाले यााी मनजीत सिंह ने इसकी शिकायत डीएमआरसी से भी की है। उहोंने अपनी शिकायत में लिखा कि नीलम चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर दो पर बहुत ही भीड़ रहती है। इससे उहें गाड़ी खड़ी करने में काफी परेशानी होती है। साथ ही पार्किंग की व्यवस्था भी ठीक नहीं है और उसका स्पेस बढ़ाया जाए। एनएचएआई के परियोजना प्रबंधक धीरज सिंह ने बताया कि मेट्रो स्टेशनों के आसपास ऑटो स्टैंड बनवाने के लिए डीएमआरसी को कहा गया है। ऑटो के कारण राजमार्ग की सर्विस रोड पर अक्सर जाम लगा रहता है। क्राउन मॉल की पार्किंग से परेशानी का समाधान डीएमआरसी को ही निकालना होगा।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts