आज शाम मैन बाजार बल्लभगढ़ के अग्रसैन चौक पर मार्केट के अनेक दुकानदारों द्वारा आयोजित एक स्वागत समारोह कैबिनेट मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा का ज़ोरदार स्वागत किया गया। स्वागत से गदगद मंत्री जी ने बाजार की सुरक्षा के अपने कोष से 11 लाख रूपये CCTV कैमरों व गेटो के लिए, 11 लाख रूपये चौकीदारों की नियुक्ति के लिए व 5 लाख रुपए महाराजा अग्रसेन चौक के सौन्दर्यकरण के लिए प्रदान करने की घोषणा की व अग्रसैन चौक मेन बाज़ार मार्केट के सभी सदस्यों का धन्यवाद किया।
: नितिन बंसल और फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट
: नितिन बंसल और फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment