Monday, December 30, 2019

यू ईयर पार्टी में खजानी की छात्राओं ने मचाया धमाल।

फरीदाबाद, नितिन बंसल। एनआईटी स्थित खजानी  वोकेशनल इंस्टीट्यूट में यू ईयर पार्टी आयोजित की गई जिसमें इंस्टीट्यूट की छाााओं ने खूब मौज मस्ती की। इस मौके पर मुख्य रूप से संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन खाजानी एनआईटी व खजानी ओल्ड की शाखा ने मिलकर किया। इस मौके पर फैंशन शो का आयोजन किया गया जिसमें खजानी एनआईटी से और खजानी ओल्ड से माडल्स छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने कहा कि वे छात्राओं के इस फैंशन शो से बहुत प्रभावित हुए है क्योकि छात्राओं ने जिस अंदाज में इसे पेश किया वो वाकई में काबिले तारीफ है। उन्होनें छात्राओं और स्टॉफ को न्यू ईयर की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाला वर्ष सभी के जीवन में खुशिंया भर दे और छात्राएं खूब तरक्की करके माता पिता और देश का नाम रोशन करें। 



No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts