बल्लमगढ़, नितिन बंसल और फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट। गांव बड़ौली को बाईपास रोड से जोडऩे के लिए गुडग़ांव नहर पर दो लेन पुल बनाने का काम पूरा हो चुका है। अब आगरा नहर पर पुल का निर्माा होना बाकी है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही यहां पर पुल का निर्माा कार्य शुरू होगा। बता दें कि बड़ौली गांव के पास आगरा-गुडग़ांव नहर पर बना हुआ पुराना पुल जर्जर होने के कारण बंद किया जा चुका है। गांव बड़ौली व आस-पास के गांवों, सेक्टरों व सोसायटियों की बाईपास रोड से बेहतर कनेक्टिविटी करने के लिए आगरा-गुडग़ांव नहर पर नया पुल दो लेन का पुल बनाया जा रहा है। गुडग़ांव नहर पर लगभग 3 करोड़ रुपये की लागत से पुल का निर्माण पूरा हो चुका है। अब इसकी अप्रोच रोड बनाने व फिनिसिंग का काम होना बाकी है, लेकिन अभी तक आगरा नहर वाले हिस्से में पुल बनाने का काम शुरू नहीं हो सका है। ऐसे में बड़ौली व आस-पास रहने वाले लोगों को बीपीटीपी पुल या सेक्टर 3-8 डिवाइडिंग रोड के सामने बने पुल से होकर बाईपास रोड तक पहुंचना पड़ रहा है। दरअसल आगरा नहर पर यूपी सिंचाई विभाग को पुल का निर्माण करना है। इसके निर्माण पर लगभग 9 करोड़ रुपये खर्च होंगे। हरियाणा सिंचाई विभाग की तरफ से उनके पास पुल निर्माण के लिए 4 करोड़ रुपये भी पहुंचा दिए गए हैं, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो सका है। पुल का निर्माण होने से काफी लोगों को लाभ मिलेगा। सिंचाई विभाग के एक्सईएन वीएस रावत ने बताया कि हमने पुल का निर्माण करने के लिए यूपी सिंचाई विभाग को पैसा दे दिया है। उन्हें पत्र लिखकर जल्द से जल्द पुल का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए कहा गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Featured post
बड़ौली में घर तोडऩे का आदेश मुगलों और अंग्रेजों से भी ज्यादा खतरनाक.. डॉ॰ ऋषिपाल मास्टर
कल फरीदाबाद के गुजर बाहुल्य गाँव बड़ौली में हुई महापंचायत में जिसे चौधरी बीरपाल गुर्जर बढ़ौली के संयोजन में आयोजित किया गया। पंचायत की अध्यक...
Popular Posts
-
कंपनी के बीमार एम्पलाई ए के गुप्ता। छाया : नितिन बंसल बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। कई देशों में एस्बेस्टस और ब्...
-
बल्लभगढ़ नितिन बंसल । बल्लभगढ़ शहर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बल्लभगढ़ की धार्मिक संस्था श्री देवगुरु बृहस्पति सेवक ट्रस्ट के तत्वाधान मे...
-
फरीदाबाद,। नितिन बंसल संपादक। जैसे ही बारिश आई वैसे ही बल्लभगढ़ में हरियाली की एक खूबसूरत शुरुआत हुई। विमेन्स इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंड...
No comments:
Post a Comment