बल्लमगढ़़ केे सदस्य
बल्लमगढ़ से नितिन बंसल व फूल सिंह चौहान की रिपोर्ट।
बल्लमगढ़ में राष्ट्रीय रक्षा मंच एवं हिंदू जागरण मंच द्वारा कैब के समर्थन में आयोजित रैली में अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। उक्त जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष जीतेंद्र सिंगला एडवोकेट एवं राकेश गुप्ता ने बताया कि उक्त रैली पहले गुड़ियर चौक पर एकत्र हुई थी, वहां से फिर सेक्टर 12 के ग्राउंड में सभी लोग नारे लगाते हुए पहुंचे।
राकेश गुप्ता ने बताया कि इस रैली में कैब के समर्थन में विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने एक रैली का आयोजन रविवार को किया था। उक्त रैली में अग्रवाल समिति बल्लबगढ़ ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। समिति की ओर से दीपक अग्रवाल, प्रवीण गर्ग, सुमित सिंगला, शुभम सिंगला, राजेश बंसल, राकेश गुप्ता, डॉ विजेंद्रपाल सिंगला, जितेंद्र सिंगला एडवोकेट, ललित गोयल, कपिल सिंगला, दीपक मित्तल एवं अन्य सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
गुड़ियर चौक पर सभी सदस्यों ने एकत्र होकर पहले कैब के समर्थन एवं भारत माता की जय के नारे लगाए। उसके बाद रैली सेक्टर 12 फरीदाबाद के ग्राउंड में पहुंची, जहां कैब के समर्थन में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।
No comments:
Post a Comment