Thursday, January 2, 2025

जिंदगी का अनमोल सच कविता के माध्यम से विनायक गुप्ता की सुंदर कविता

1) जिनकी आँखों में डूब जाने से मिलती है जिंदगी, उनको एक पल भी देखना हमारे नसीब में नहीं।
2) जिनके ना होने से हमें होती है बेचैनी, उनसे एक बार भी मिलना हमारे नसीब में नहीं।
3) जिनसे बात करके मिलती है रूह को राहत, उन्हें एक शब्द भी बयान करना हमारे नसीब में नहीं ।
4) जिनके घाव से होता है हमको दर्द, उनके साथ सुख बाटना हमारे नसीब में नहीं ।
5) जिनके साथ बिताना चाहते हैं हम पूरा जीवन, उनसे मौत के बाद भी मिलना हमारे नसीब में नहीं ।

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts