Thursday, January 2, 2025

जिंदगी का अनमोल सच कविता के माध्यम से विनायक गुप्ता की सुंदर कविता

1) जिनकी आँखों में डूब जाने से मिलती है जिंदगी, उनको एक पल भी देखना हमारे नसीब में नहीं।
2) जिनके ना होने से हमें होती है बेचैनी, उनसे एक बार भी मिलना हमारे नसीब में नहीं।
3) जिनसे बात करके मिलती है रूह को राहत, उन्हें एक शब्द भी बयान करना हमारे नसीब में नहीं ।
4) जिनके घाव से होता है हमको दर्द, उनके साथ सुख बाटना हमारे नसीब में नहीं ।
5) जिनके साथ बिताना चाहते हैं हम पूरा जीवन, उनसे मौत के बाद भी मिलना हमारे नसीब में नहीं ।

No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts