Thursday, January 2, 2025

जिंदगी का अनमोल सच कविता के माध्यम से विनायक गुप्ता की सुंदर कविता

1) जिनकी आँखों में डूब जाने से मिलती है जिंदगी, उनको एक पल भी देखना हमारे नसीब में नहीं।
2) जिनके ना होने से हमें होती है बेचैनी, उनसे एक बार भी मिलना हमारे नसीब में नहीं।
3) जिनसे बात करके मिलती है रूह को राहत, उन्हें एक शब्द भी बयान करना हमारे नसीब में नहीं ।
4) जिनके घाव से होता है हमको दर्द, उनके साथ सुख बाटना हमारे नसीब में नहीं ।
5) जिनके साथ बिताना चाहते हैं हम पूरा जीवन, उनसे मौत के बाद भी मिलना हमारे नसीब में नहीं ।

No comments:

Post a Comment

Featured post

बड़ौली में घर तोडऩे का आदेश मुगलों और अंग्रेजों से भी ज्यादा खतरनाक.. डॉ॰ ऋषिपाल मास्टर

कल फरीदाबाद के गुजर बाहुल्य गाँव बड़ौली में हुई महापंचायत में जिसे चौधरी बीरपाल गुर्जर बढ़ौली के संयोजन में आयोजित किया गया। पंचायत की अध्यक...

Popular Posts