Saturday, December 14, 2019

सरकारी वाटर एटीएम द्वारा 1₹ के छोटे सिक्के का विरोध







 बल्लभगढ़ शहर में इन दिनों 1 एक रुपये के छोटे सिक्कों के लेनदेन में लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है आरोप है कि कुछ व्यापारी छोटे बड़े दुकानदार व यहां तक की भिखारी भी 1 रुपए के छोटे सिक्के को लेने से मना कर रहे हैं हालांकि समय समय पर भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी गाइडलाइंस में ये बात स्पष्ट किया गया है कि जो कोई भी एक रुपए के सिक्के को छोटे को लेने से इनकार करेगा तो ये कानून के ख़िलाफ़ है ऐसे लोगों को भारी जुर्माना व जेल भेजने का भी प्रावधान है। लेकिन यहां आरबीआई की गाइडलाइन को यहां कुछ को लोग समझने के लिए तैयार नहीं है। हद तो तब हो गई जब शहर के अंबेडकर चौक पर नगर निगम द्वारा स्थापित अक्षय जल वाटर एटीएम में भी 1रुपए छोटे सिक्के लेने बंद हो गए संबंधित अधिकारी तो उन्होंने साफ कहा एटीएम में कोई खराबी नहीं बल्कि हमने जानबूझकर फरीदाबाद में हमारे सभी वाटर एटीएम में एक ₹1 के छोटे सिक्के को रोका गया है क्योंकि बैंक भी हमसे यह सिक्के नहीं ले रहा यह पूछे जाने पर कि आपने बैंक के खिलाफ कोई शिकायत की है पुलिस ने तो तरह-तरह के बहाने बनाने लगे। स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में पुलिस को भी शिकायत की है कि गई लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है और न ही किसी के खिलाफ कोई केस ही दर्ज किया गया है व न ही वाटर एटीएम द्वारा 1 रुपए के छोटे सिक्के को फिर से लेना चालू किया गया है। सरकार द्वारा स्थापित पानी की मशीनों में इन सिक्कों को न लेने के चलते शहर में तरह-तरह की चर्चाएं जोर पकडऩे लगी है। व इससे लोगों में रोष व्याप्त है।  फरीदाबाद से फूलसिंह चौहान की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts