कैबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार पंडित मूलचंद शर्मा के बल्लभगढ़ आगमन की खबर शहर आग की तरह फैल चुकी है I जहां एक ओर शहर की जनता अपने चहेते विधायक जो कि अब हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री हैं को देखने के लिए ललायित है वहीं दूसरी ओर बीजेपी के कार्यकर्ताओं, नेताओं व समर्थकों का जोश देखते ही बनता है
आज सुबह से ही शहर के सभी मुख्य मार्गों की सफाई की गई निगम के सफाई कर्मियो ने आज जमकर पसीना बहाया भी पुलिस प्रशासन भी ट्रैफिक वयवस्था को दुरूस्त करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है मगर निगम का तोड़ फोड़ विभाग भी अतिक्रमण को लेकर जाग उठा निगम अधिकारी दुकानदारों को सख़्त कार्यवाही करने की धमकी देते हुए अतिक्रमण ख़तम करने की खानापूर्ति करते आगे बढ़ गए सारा शहर मंत्री जी को शुभकामनाओं व मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देने के पोस्टरों पटा दिखाई जगह जगह पर स्वागत गेट लगाएं गए हैं स्वागत व बधाई देने वालों में मुख्य शहरी रूप में प्रेम खट्टर, महेश मित्तल, महेश जैन, धरमपाल यादव, पूर्व पार्षद रामकुमार यादव, पार्षद दीपक यादव, निर्मल कुलश्रेष्ठ, बिजेंद्र पाल सिंगला आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद हैं
No comments:
Post a Comment