फरीदाबाद, 21 सितम्बर। नितिन बंसल।
हरियाणा फोर्सेज ने फरीदाबाद में गैर-सरकारी संगठनों के लिए दो दिवसीय परिप्रेक्ष्य निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में हरियाणा के 13 ज़िलों से 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का आयोजन हरियाणा फोर्सज की संयोजक दीपा बजाज ने किया। संस्था की संयोजक दीपा बजाज ने कार्यक्रम का संचालन किया और संस्था की उपलब्धियां से कार्यक्रम में मौजूद लोगों को अवगत कराया। उन्होंने हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों सहित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का हार्दिक स्वागत किया।
कार्यशाला में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा, हरियाणा क्रेच नीति, आंगनवाड़ी सह-क्रेच तथा पालना योजना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए गए। इन सत्रों का संचालन आदित्य सिंह (मोबाइल क्रेचेस) तथा सुश्री अपराजिता शर्मा (नेशनल FORCES) द्वारा किया गया। फोर्सेस के संयोजक रामायण यादव तथा दिल्ली फोर्सेज के संयोजक अवधेश यादव ने इस मौके पर अपने-अपने राज्यों के अनुभव साझा किए।
इस अवसर पर हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सुमन राणा, श्रीमती मीनू शर्मा एवं गणेश कुमार भी उपस्थित रहे। उन्होंने संस्थाओं के साथ संवाद स्थापित करते हुए राज्य सरकार की अपेक्षाएँ साझा कीं और कहा कि प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं संरक्षण सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में संस्थाओं की भूमिका अहम है।
No comments:
Post a Comment