Sunday, July 27, 2025

पेड़ लगाओ, हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत WICCI ने सेक्टर 2 में लगाए पौधे।

फरीदाबाद,। नितिन बंसल संपादक।
जैसे ही बारिश आई वैसे ही बल्लभगढ़ में हरियाली की एक खूबसूरत शुरुआत हुई। विमेन्स इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की कॉर्पोरेट सस्टेनेबिलिटी काउंसिल ने पेड़ लगाने की मुहिम शुरू की। इस अभियान में फरीदाबाद के कई सरकारी स्कूलों और एक सामुदायिक केंद्र में 250 देसी पौधे लगाए जा रहे हैं।इस पौधारोपण में बल्लभगढ़ समाज यूथ सोसाइटी और NGO हरा जीवन भी साथ रहा। इस अभियान का नेतृत्व हरियाणा स्टेट प्रेसिडेंट अंजू मलिक और फरीदाबाद सिटी प्रेसिडेंट गुरप्रीत कौर ने किया। श्रीमती मलिक ने बताया कि श्रावण मास के बरसाती सीजन में उनकी सस्था का मुख्य उद्देश्य सरकारी स्कूलों में न केवल पौधारोपण करना है बल्कि लोगों को पौधारोपण करने के बाद पौधे को बड़े पेड़ बनने तक जागरूक करने का भी लक्ष्य है। कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय लोगों से भी उन्होंने तथा उनकी टीम ने ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर उपमा अरोड़ा, सीमा धवन, नलिनी जैन, मोनिका, संगीता नय्यर, अनीशा सहपति और चारु सोनेक तथा बल्लभगढ़ समाज के प्रधान पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। संस्था की सदस्य उपमा अरोड़ा ने कार्यक्रम में शामिल लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान किया।

No comments:

Post a Comment

Featured post

बल्लभगढ़ शहर में राधा अष्टमी महोत्सव "तेरी प्यारी प्यारी सूरत पर बलिहारी" जैसे भजनों के साथ धूमधाम से बनाया गया

बल्लभगढ़ नितिन बंसल संपादक। बल्लभगढ़ शहर में राधा अष्टमी के पावन पर्व पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राधा अष्टमी को बड़ी धूमधाम से मनाया गया श...

Popular Posts