Sunday, June 29, 2025

बल्लभगढ़ के अंबेडकर चौक का होगा सौंदर्यकरण, विधायक मूलचंद शर्मा ने की घोषणा अंबेडकर चौक से बस अड्डा मार्केट होते हुए मथुरा रोड तक की सड़क को बनाएंगे मॉडल

बल्लभगढ़, नितिन बंसल।
- बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के तले आज पूरा देश चल रहा है उनके कानून पर ही सभी लोग आगे बढ़ रहे हैं चाहे वह चुनाव हुआ नुमाइंदा हो या फिर आम जनता सभी संविधान को मान कर देश हित में कार्य कर रहे हैं। बल्लभगढ़ से विधायक हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक के सौंदर्यकरण को लेकर 11 लाख रुपए के कार्यों का नारियल फोड़ कर शुभारंभ किया जिससे अंबेडकर प्रतिमा के आसपास पत्थर लगाया जाएगा साथ ही व्हाइट बॉस व अन्य कार्य कर जाएंगे ताकि अंबेडकर चौक की सुंदरता और बढ़ सके, इस मौके पर मूलचंद शर्मा ने कहा कि अंबेडकर चौक से लेकर नेशनल हाईवे मधुरा रोड तक स्मार्ट रोड बनाने का कार्य किया जाएगा। जिसमें आसपास पर फुटपाथ बनाए जाएंगे बहुत अच्छी लाइट लगाई जाएगी ताकि बाहर से आने वाले लोगों के लिए बल्लभगढ़ एक अच्छा अनुभव बन सके।।

वही मूलचंद शर्मा ने कहा कि मैं धन्यवाद करता हूं हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ,पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर व केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर का जिन्होंने बल्लभगढ़ के विकास के लिए सदैव अपने खजाने खोल कर रखे हैं और हाल ही में सरकार द्वारा करोड़ों रुपए की सौगात फिर से बल्लभगढ़ को दी है जिसमें चाहे स्मार्ट बस स्टैंड की बात हो या फिर रेलवे फ्लाईओवर व अंडरपास हो या रेनीवेल योजना के तहत बल्लभगढ़ वासियो को मिलने वाली सौगात, हरियाणा के मुख्यमंत्री का सदैव बल्लभगढ़ वासियो और मेरे ऊपर आशीर्वाद रहा है जिसके लिए मैं हरियाणा सरकार का धन्यवाद करता हूं।।
 *प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात की बात कार्यक्रम से प्रेरित होकर देश के युवा उठा रहे हैं लाभ* 

विधायक पo मूलचंद शर्मा बल्लभगढ़ अंबेडकर चौक स्थित मार्केट एसोसिएशन, डॉ भीमराव अंबेडकर मिशन सोसायटी बल्लभगढ़ और भाजपा कार्यकर्ताओं एवं शहर के लोगों के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को सुना ।
इस मौके पर पार्षद मुकेश डागर, पार्षद महेश गोयल, पार्षद सोनू वैष्णव,मार्केट के प्रधान प्रेम खट्टर ,पूर्व पार्षद दयाचंद यादव,मनोज गोयल, भवानी प्रसाद, सुंदर आजाद, महेश मित्तल राजू गोयल, मास्टर जय प्रकाश,सुरेंद्र तंवर, सुरेंद्र दुआ, कन्हैयालाल ,बिट्टू पंजाबी, ओपी कर्दम,सुनील शास्त्री,सुषमा यादव सहित शहर के गणमान्य जन मौजूद रहे।

Wednesday, June 4, 2025

आई एम ए आयुष हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी की एक बैठक फरीदाबाद स्थित प्रेम मेडिकल सैंटर पर आयोजित हुई,जिसमें प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ज्ञानेंद्र सहपाठी, प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता डॉ.विजेन्द्र पाल सिंगला कोषाध्यक्ष डॉ. श्रीकांत भार्गव सम्मिलित हुए और इस मीटिंग अध्यक्षता केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष डॉ.टी.सी गोयल जी ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के आई एस एम ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट चिकित्सकों के हितों को सुरक्षित रखने और उन्हें उनका सरकार के प्रति अपना दायित्व निर्वहन करना था। इस बैठक में भ्रूण हत्याओं को पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए जोर दिया और सरकार की ओर से चलाई जा रही,इस मुहिम में अपने ग्रेजुएट्स को पूरा पूरा सहयोग देने का संदेश दिया गया। इस बैठक में अपने ग्रेजुएट्स के लिए सामूहिक रूप से शीघ्र एक बीमा योजना लाने का भी प्रस्ताव पारित किया गया। भारतवर्ष की प्राचीनतम पद्धति आयुष के बढ़ावे के प्रति देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच और भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग और आयुष मंत्रालय की ध्वनिमत से प्रशंसा करते हुए प्रवक्ता डॉ.वी. पी सिंगला ने केंद्र सरकार की आयुष के प्रति भावनाओं को समझते हुए हरियाणा में भी आयुष को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी और स्वास्थ्य मंत्री सुश्री आरती राव आभार जताया। इस अवसर पर फरीदाबाद जिला के अध्यक्ष डॉ.अनिल आहूजा महासचिव डॉ.दीपक राज जैन उपाध्यक्ष डॉ.अनिल गुप्ता डॉ. संजय सिंगला डॉ.अभिलाष मंगला डॉ.आदित्य वत्स भी मौजूद थे। जिला अध्यक्ष डॉ.अनिल आहूजा ने एसो द्वारा की जा रही जिला फरीदाबाद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।

Popular Posts