बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। कई देशों में एस्बेस्टस और ब्ल्यूफाइबरजैसे पदार्थ का इस्तेमाल देश ने बंद कर दिया है क्योंकि उसे आमजन को काफी नुकसान होता है लेकिन भारत के फरीदाबाद जिले में Hil कंपनी है जो अपने उत्पादों को बनाने में एस्बेस्टस और ब्ल्यूफाइबरका इस्तेमाल धड़ले से कर रहे हैं और अपने कर्मचारियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं कंपनी के hr से पंजाब केसरी के संवाददाता बात की तो उन्होंने कोई भी जवाब lनहीं दिया और अपना पल्ला झाड़ते हुए दिखाई दिए ऐसे ही एक कंपनी बल्लभगढ़ के सेक्टर 25 में स्थित है जहां पर सीमेंट की चादर चारमीनार के नाम से बनाने वाली कंपनी जिसमें एस्बेस्टस और ब्ल्यूफाइबर का इस्तेमाल होता है जो कि दुनिया की बाकी देशों में बेन हो गया है इसके बावजूद फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में स्थापित कई वर्षों की पुरानी कंपनी हैदराबाद इंडस्ट्रीज लिमिटेड जोकि सेक्टर 25 में स्थित है, इसमें एस्बेस्टस फाइबर का काफी उपयोग होता है जो कि यहां पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। इसके बावजूद भी कंपनी बिना सेफ्टी इक्विपमेंट के कर्मचारियों से काम लेती है और अगर कर्मचारी उस एस्बेस्टस फाइबर का शिकार हो जाता है, कंपनी प्रबंधन द्वारा उसका कोई ध्यान नहीं दिया जाता और न ही उसका इलाज करवाया जाता। कंपनी के एस्बेस्टस से पीडि़त एक मामला पुराने कर्मचारी के साथ हुआ है। दरअसल बल्लभगढ़ के सेक्टर-55 में रहने वाले हैदराबाद इंडस्ट्रीज के पुराने कर्मचारी अशोक कुमार गुप्ता जिन्होंने कंपनी में लगभग 37 साल अपनी सेवाएं दी और इस एस्बेस्टस, ब्ल्यूफाइबर जैसे खतरनाक पदार्थ के बीच रहकर काम किया। उनकी यह सेवाएं 1969 से 2006 तक यानि 37 साल चली। इसके बाद वह रिटायर हो गए वर्ष 2022 में सास लेने में दिक्कत आए फिर उनका हॉस्पिटल में टेस्ट करवाया तो पता चला एस्बेस्टस फाइबर से उनके फेफड़े खराब हो गए जब उनको सांस लेने में दिक्कत होने लगी तो डॉक्टर ने ild घोषित कर दिया है। इस समय उनके फेफड़े भी खराब हो चुके है। उनके सुपुत्र रोहित गुप्ता ने बताया कि सुप्रीम कोट की गाइडलाइन के अनुसार इस तरह की कंपनियां जो की खतरनाक एस्बेस्टस फाइबर का इस्तेमाल करती है तो वहां कार्यरत कर्मचारियों का हर साल चेकअप और उपचार करवाना अनिवार्य होता है ताकि यह पता लग जाए कि वह कर्मचारी किसी एस्बेस्टस से पीडि़त तो नहीं है। इस मामले में हैदराबाद इंडस्ट्रीज लिमिटेड इस कंपनी द्वारा अपने एक रिटायर कर्मचारी का स्वास्थ्य जांच करवाई नहीं जब उनको लगभग 16 साल बाद पता लगा कि वह बीमारी से पीडि़त है और यह बीमारी उन्हें एस्बेस्टस, ब्ल्यूफाइबर के कारण हुए है जो कि इस कंपनी में इस्तेमाल होता है। अगर कंपनी ने समय रहते मेडिकल चेकअप करवाया होता तो शायद यह बीमारी इतनी नहीं बढ़ती और उनका इलाज भी समय रहते हो जाता। उनके सुपुत्र रोहित बंसल ने कंपनी के एचआर और एमडी और उनके पैनल पर जो डॉक्टर बी सी राव हैं सभी को मेल की है लेकिन उनकी ओर से कोई भी संतुष्टि पूर्ण जवाब नहीं आ रहा केवल घुमाया जा रहा है। कंपनी द्वारा इनके पिताजी को किसी भी तरह की कोई भी सहायता नहीं दी गई और ना ही उनकी इलाज में कोई मदद की जा रही है बल्कि अपना पलड़ा झाड़ा जा रहा है। रोहित गुप्ता जब हमारे पास आए तो उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी जैसे सैकड़ो कई कर्मचारियों को इस बीमारी का पीडि़त हुई है जिनका कंपनी द्वारा कोई भी इलाज नहीं करवाया गया है और ना ही कोई चेकअप करवाती है। कंपनी के एम्पलाई ए के गुप्ता जोकि इस समस्या से पीडि़त है और उनके सुपुत्र जो की काफी गरीब अवस्था में है इस बीमारी का इलाज करवा पाने में असमर्थ हैं। उन्होंने कर्ज लेकर अब तक लगभग 25 लाख रुपए अपने पिता के इलाज में लगा चुके हैं। इस बीमारी का असल में जिम्मेवार हैदराबाद इंडस्ट्रीज कंपनी है। पीडि़त व्यक्ति के परिवार को इंतजार है। कंपनी उनका इलाज का मुआवजा दे और आगे जो भी खर्चा अस्पताल में हो रहा है वह भी उनको दिया जाए ताकि इस कंपनी के 37 वर्ष से कार्य कर्मचारी की जान बचाई जा सके और पीडि़त कर्मचारियों के परिजनों द्वारा प्राइवेट कंपनी, फैक्ट्री के मुख्य निरीक्षक, प्रमाणन सर्जन, जिला मजिस्ट्रेट और चंडीगढ़ में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव को ज्ञापन देने के बावजूद, एस्बेस्टोसिस से पीडि़त पूर्व कर्मचारी के मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। कंपनी कर्मचारी के उपचार की जिम्मेदारी लेने में विफल रही है और उसने कभी भी सेवानिवृत्ति के बाद चिकित्सा जांच नहीं कराई है। अधिकारी चुप रहते हैं, ऐसा लगता है कि वे अज्ञात कारणों से कंपनी का पक्ष ले रहे हैं, जिससे प्रभावित पूर्व कर्मचारी को बिना किसी सहायता या न्याय के छोड़ दिया गया है। कोई अन्य उपाय न होने के कारण, अब न्यायपालिका का दरवाजा खटखटाना ही एकमात्र विकल्प प्रतीत होता है।
Saturday, March 29, 2025
विदेश में रोक के बावजूद फरीदाबाद के बल्लभगढ़ की कंपनी में एस्बेस्टस और ब्ल्यूफाइबर का धड़ल्ले से हो रहा इस्तेमाल अधिकारी मोन
कंपनी के बीमार एम्पलाई ए के गुप्ता। छाया : नितिन बंसल
Tuesday, March 25, 2025
आई एम ए आयुष जिला फरीदाबाद इकाई का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया
आई एम ए आयुष जिला फरीदाबाद इकाई का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें भगवान् धन्वंतरि जी की वंदना के साथ दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया,दीप प्रज्वलन के मुख्यअतिथि जीवा आयुर्वेद केनिदेशक डॉ प्रताप चौहान जी के साथ डॉ सी बी पाराशर डॉ श्रीकांत भार्गव डॉ ज्ञानेंद्र सहपाठी डॉ अनिल आहूजा डॉ सी एस भारद्वाज डॉ वी पी सिंगला डॉ अनिल गुप्ता डॉ दीपक राज जैन ने किया।इस अवसर पर संस्था के केंद्रीय संरक्षक भारतीय चिकित्सा परिषद दिल्ली के पूर्व चेयरमैन डॉ आर एस चौहान नेशनल अध्यक्ष डॉ नरेश छावनियां नेशनल जनरल सेक्रेटरी डॉ रमन खन्ना नेशनल कोषाध्यक्ष डॉ राकेश शर्मा लीगल कमेटी हैड डॉ आर पी पांचाल ने अपना आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में एसो. की महिला विंग से डॉ किरण स्वामी डॉ मीनाक्षी आहूजा डॉ सुनीता सिंगला डॉ मीना बंसल डॉ अनिता भार्गव डॉ अंजलि धमीजा डॉ शमा आनन्द डॉ श्वेता गुप्ता डॉ सोनल जैन डॉ मंजू शर्मा डॉ अंजनी गुप्ता डॉ राधिका वत्स डॉ मोनिका दीप धमाल मचा दिया,जब उन्होंने इंटरस्टेट नृत्य करते हुए भारत माता का श्रृंगार करते हुए भारत माता ज़िंदाबाद के नारों से पूरे हाल को गुंजायमान कर दिया।
एसो. के महासचिव डॉ दीपकराज जैन ने बताया कि हमारे इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि डिप्टी सी एम ओ डा. मानसिंह जी, विशेष विशिष्ट अतिथि जिला वरिष्ठ औषधि नियंत्रक श्री करण गोदारा विशिष्ट अतिथि जिला औषधि अधिकारी श्री संदीप गहलान व श्री प्रवीण कुमार राठी जी को शाल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। संस्था का लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड डा टी सी गोयल जी को और आयुर्वेद में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए डॉ आकाशदीप को और संस्था के लिए तन मन धन से दिन रात अपना समय देने के लिए और संगठित रखने के लिए पिल्लर ऑफ स्ट्रेंथ अवॉर्ड डॉ विजेन्द्र पाल सिंगला जी को दिया गया। एसो. के चिकित्सकों द्वारा मेडले कपल्स डांस करते हुए सभी की खूब वाह वाह लूटी।जहां चिकित्सकों ने एक नुक्कड़ नाटक द्वाराआपातकालीन स्थिति में रोजाना गर्भवती महिलाओं को एक यूनिक आईडी बनवाने में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए हो रही सिरदर्दी और आ रही परेशानियों से अवगत कराया।वहीं चिकित्सकों ने कपल्स गेम्स में बढ़चढकर उत्साह से भाग लिया।इस वार्षिकोत्सव को सफल बनाने में डॉ सीपी शर्मा डॉ अनिल भाटिया डॉ युधिष्ठिर कालरा डॉ एस के चुघ डॉ बासुदेव डॉ राजेश बंसल डॉ सी प्रकाश डॉ तिलक गौड़ डॉ संजय सिंगला डॉ अभिलाष गुप्ता डॉ राजेश्वर सागर डॉ सुरेंद्र चौहान डॉ मनीष जैन डॉ सुरेंद्र खेत्रपाल डॉ आदित्य वत्स डॉ हितेश मेहता डॉ भूपेंद्र दहिया डॉ गंगा मित्तल डॉ राज मुदगिल डॉ रजनी सिंगला डॉ नंदा पाराशर डॉ सोनिया करपाल जी का पूर्ण योगदान रहा। इस अवसर पर यथार्थ हॉस्पिटल ग्रुप से डॉ बालकिशन गुप्ता जी मार्केटिंग हैड श्री सिद्धार्थ शर्मा श्री दीपक खत्री श्री विनय गुप्ता का ने भी इस कार्यक्रम को चार चांद लगाने में अपना पूर्ण योगदान दिया। अंत में जिला अध्यक्ष डॉ अनिल आहूजा महासचिव डॉ दीपकराज जैन प्रदेश प्रवक्ता डॉ वी पी सिंगला ने आए हुए सभी अतिथियों धन्यवाद किया।
Monday, March 24, 2025
बल्लभगढ़ के सेक्टर 3 में जल्द लगाए जाएगी अल्ट्रासाउंड मशीन
बल्लभगढ़ नितिन बंसल (संपादक)।हरियाणा सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित सेक्टर 3 के प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र में जल्द ही अब अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी चालू होने वाली है इस बारे में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मानसिंह ने बताया कि गरीब और मध्यम परिवारों को अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए बाहर प्राइवेट लैब का सहारा लेना पड़ता था लेकिन अब जल्द ही अल्ट्रासाउंड मशीन इस परिसर में इंस्टॉल कर दी जाएगी जिससे लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी डॉक्टर मानसिंह और डॉक्टर तरुण ने बताया कि इस अस्पताल में बच्चों की देखने के लिए एनएसयूआई बेबी केयर यूनिट भी बनाया हुआ है जिसे सरकारी बजट के हिसाब से कुछ साल पहले ही बनाया गया था जिसमें बच्चों को पैदा होते ही उसे यूनिट में रखा जाता है ताकि बच्चा स्वस्थ रहे साथ ही इस अस्पताल में कई संस्थाओं द्वारा समय-समय पर सहयोग भी मिलता रहता है जिसमें रोटरी क्लब द्वारा पावर बैकअप के लिए सोलर प्लांट भी लगाया गया था जिससे अस्पताल में बिजली 24 घंटे रहती है इस अस्पताल की डॉक्टर आशिमा अरोड़ा जो की लेडिज डॉक्टर हैं जोकि अस्पताल में ऑपरेशन के साथ-साथ लेडिस की डेली होने वाली ओपीडी को भी अटेंड करती हैं और उनका इलाज किया जाता है अस्पताल के डॉक्टर तरुण द्वारा भी मरीज का इलाज तुरंत किया जाता है साथ ही अस्पताल में ही बर्थ सर्टिफिकेट बनने की व्यवस्था भी है लोगों को बर्थ सर्टिफिकेट के लिए बाहर जाने की कोई भी जरूरत नहीं रहती अस्पताल में ही बर्थ सर्टिफिकेट बन जाता है और साथ ही गरीब और बीपीएल परिवार जिनकी अगर लड़कियां होती हैं तो सरकार द्वारा अस्पताल में डिलीवरी होने पर उन गरीब परिवारों को राशि भी दी जाती है जिसकी कार्रवाई को सरकारी इस प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र किया जाता है
Wednesday, March 12, 2025
बल्लभगढ़ में एक ही परिवार से तीन निर्दलीय बने पार्षद
फोटो
कैप्शन : दीपक यादव अपनी पत्नी रश्मि यादव के साथ। छाया : नितिन बंसल
बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। नगर निगम चुनाव में बल्लभगढ़ के आसपास भाजपा को निर्दलीय प्रत्याशियों ने जबरदस्त टक्कर दी है। एक ही परिवार से पति, पत्नी और देवर तीन वार्डों से चुनाव जीत कर पार्षद बन कर पहली सदन में पहुंचे। इनमें पति लगातार दूसरी बार चुनाव बने हैं। उल्लेखनीय है कि बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पूर्व पार्षद राव रामकुमार ने चुनाव लड़ा था। वे 23077 मत प्राप्त करके तीसरे स्थान पर रहे थे। उनके भतीजे दीपक यादव पिछली बार भी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव जीत कर निगम में पहुंचे थे। इस बार राव रामुकमार ने वार्ड नंबर-40 से अपने बेटा पवन यादव को, 42 से पूर्व पार्षद व भतीजे दीपक यादव को और 43 वार्ड से पूर्व पार्षद दीपक यादव की पत्नी रश्मि यादव को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा था और तीनों ही विजय हासिल करने में सफल रहे। पवन यादव दीपक के चचेरे भाई हैं और रश्मि यादव के रिश्ते में देवर लगते हैं। राव रामकुमार ने तीन वार्ड से निर्दलीय प्रत्याशी निगम के चुनावी मैदान में उतार जीत दर्ज की है। यह पहली बार है जब एक ही परिवार के तीन सदस्य निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीत कर नगर निगम सदन पहुंचे। यहां पर राव रामकुमार ने भाजपा के रणनीतिकारों और पूर्व मंत्री व विधायक मूलचंद शर्मा को राजनीतिक रूप से सोचने पर मजबूर कर दिया है। विधानसभा क्षेत्र में कुछ आठ वार्ड हैं। इनमें से तीन वार्ड पर एक ही परिवार के पार्षदों का कब्जा करके इतिहास बना दिया है।
Sunday, March 9, 2025
सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस
फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी सत्ता के गलियारों तक पहुंचती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कार्यकर्ता निष्ठावान है, जो मजबूत तरीके से विपक्ष की भूमिका निभाते हुए आमजन की आवाज बुलंद करने का काम कर रहा है। सांसद हुड्डा रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुमित गौड़ के जन्मदिवस पर उनके सेक्टर-10 स्थित कार्यालय पर आयोजित विशाल समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटा और सुमित गौड़ का मुंह मीठा कराते हुए उन्हें बधाई दी। इस मौके पर मुख्य रुप से पृथला क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व विधायक नीरज शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, जिला कांग्रेस के सह प्रभारी रोहताश बेदी, गुलशन बगगा, रिंकू चंदीला, रोहित नागर, मयंक चौधरी युवा कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष, वेदपाल दायमा, वीरपाल गुर्जर, तरुण तेवतिया, नितिन सिंगला, अनीशपाल, कृष्ण अत्री, अनिल कुमार नेताजी, रेनू चौहान, वरुण बंसल, फिरे पोसवाल, संजय सोलंकी, अशोक रावल, राजकुमार शर्मा, चो. मगनवीर सौरोत, पुरुषोत्तम लाल, एडवाकेट गौतम नारायण सिंह, गौरव ठाकुर, प्रदीप गौड़, युवा कांग्रेसी नेता वैभव शर्मा मौजूद रहे। सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि सुमित गौड़ कांगे्रस के कर्मठ और मेहनती नेता है, जो फरीदाबाद में मजबूती से लोगों के हक-हकूक की आवाज को बुलंद कर रहे है। उनके जन्मदिवस पर इतनी बड़ी तादाद में एकत्रित भीड़ उनकी लोकप्रियता को दर्शाती है। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ ने सांसद दीेपेंद्र हुड्डा का आभार जताते हुए कहा कि फरीदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता पूरी तरह से एकजुट है और आमजन की समस्याओं की आवाज शासन-प्रशासन के समक्ष पुरजोर तरीके से उठाने में कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ रहे। इस मौके पर प्रदेश के सह प्रभारी जितेंद्र बघेल भी सुमित गौड़ को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
Sunday, March 2, 2025
भाजपा की होगी रिकॉर्ड जीत, प्रवीण बत्रा जोशी ने देवतुल्य मतदाताओं का जताया आभार
- भाजपा प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने परिवार के साथ डाला वोट
फरीदाबाद। नितिन बंसल।
भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने रविवार को नगर निगम चुनाव में वोट करने वाले देवतुल्य मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि उनके लोकतंत्र पर्व में भाग लेने से भाजपा की रिकॉर्ड जीत होगी। उन्हें विश्वास है कि जनता ने कमल के फूल पर बटन दबाकर अपने फरीदाबाद के विकास की नई राह को चुना है। प्रवीण बत्रा जोशी ने परिवार के साथ वोट डालते हुए अपनी जीत का दावा किया।
परिवार के साथ अपना वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में भाजपा मेयर प्रत्याशी प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि इस नगर निगम चुनाव का जनता को कई साल से इंतजार था। फ़रीदाबाद की जनता ने इसमें भाग लेकर अपनी कीमती वोट हमें दिया है। फरीदाबाद के मतदाताओं ने हमें सिर्फ विजयी बनाने के लिए वोट नहीं दिया, बल्कि अपने वोट की चोट से विपक्ष को करारा जवाब देने का काम भी किया है। अपने विकास के नए रास्ते बनाने के लिए वोट किया है। प्रजातंत्र में लोकतंत्र की जीत के लिए वोट किया है। उन्होंने कहा कि पहले हुए नगर निगम के चुनावों से इस बार का चुनाव पूरी तरह से अलग है। इस बार मेयर सीधे जनता चुन रही है। जन आशीर्वाद से ट्रिपल इंजन की सरकार बनेगी और विकास की गति तेज होगी।
श्रीमती जोशी ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, प्रदेश प्रभारी सतीश पुनिया, केंद्रीय मंत्री एवं सांसद कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, मंत्री राजेश नागर विधायक मूलचंद शर्मा, धनेश अदलख़ा, सतीश फागना, पूर्व विधायक, ज़िला अध्यक्ष राजकुमार वोहरा, ज़िला प्रभारी नरेन्द्र वत्स समेत संगठन के हर नेता व कार्यकर्ता का आभार जताया, जिन्होंने इस चुनाव में पूरी ताकत लगाकर रखी। प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि सभी नेताओं ने उनसे भी बढक़र चुनाव प्रचार किया है। संगठन का हर कार्यकर्ता भी पूरी निष्ठा व मेहनत से लगा रहा। कार्यकर्ता हमारी शक्ति है और इन सबकी शक्ति से ही हम बहुमत से भी बड़ी जीत हासिल करेंगे।
प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि हरियाणा के इतिहास में पहली बार मेयर का चुनाव सीधे जनता कर रही है। वे खुशकिस्मत हैं कि इस व्यवस्था से चुनाव में वे फरीदाबाद से पहली प्रत्याशी हैं और जनता के आशीर्वाद से फ़रीदाबाद की पहली मेयर भी होंगी। उन्होंने कहा कि वे 100 प्रतिशत से भी अधिक अपनी जीत के प्रति आश्वस्त हैं। उनकी जीत बड़ी होगी। कमल के फूल को लोगों ने अपने विकास के लिए चुना है। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा दायित्व है। हम पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करके अपने फरीदाबाद को आगे लेकर जाएंगे।
भाजपा के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य संदीप जोशी ने भी मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए प्रवीण बत्रा जोशी की जीत का दावा किया। उन्होंने कहा कि हम भाजपा मेयर प्रत्याशी की जीत के लिए शत-प्रतिशत आश्वस्त हैं। क्योंकि भाजपा के एक-एक कार्यकर्ता ने इस चुनाव में अपना शत-प्रतिशत योगदान दिया है। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया और भविष्य की योजनाओं के लिए जनता का विश्वास जीता है। उन्होंने कहा कि जिस दिन नामांकन किया गया था, उसी दिन से प्रवीण बत्रा जोशी के सामने मैदान में कोई उम्मीदवार नहीं था। हरियाणा और दिल्ली जीत के बाद भाजपा के सामने कोई पार्टी बची भी नहीं है। उन्होंने कहा कि दिल्ली जीत का असर फरीदाबाद निगम चुनाव पर आए। प्रवीण बत्रा जोशी के उम्मीदवार बनते ही सभी ने उन्हें विजयी बनाने की ठान ली थी। आने वाली 12 मार्च को सभी के दावे और उम्मीदें पूरी होने जा रही हैं।
Subscribe to:
Posts (Atom)
Featured post
Popular Posts
-
कंपनी के बीमार एम्पलाई ए के गुप्ता। छाया : नितिन बंसल बल्लभगढ़, नितिन बंसल (संपादक)। कई देशों में एस्बेस्टस और ब्...