Sunday, February 23, 2025

हरियाणवी लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत कर रही है छोटी चौपाल

मेला के अंतिम दिन रविवार को कलाकारों ने दर्शकों का किया भरपूर मनोरंजन
सूरजकुंड (फरीदाबाद), 23 फरवरी।
 38 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड शिल्प मेला के अंतिम दिन यानी रविवार को कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। जब माही वे तेरे वेखन नूं चक चरखा गली दे विच डांवा..मीठे-मीठे पंजाबी व हिंदी गीतों से गायिका सुषमा शर्मा ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें सुनकर श्रोताओं के पांव सहज ही थिरकने लगे। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के कलाकारों ने छोटी चौपाल पर दर्शकों का जी भरकर मनोरंजन किया। वहीं मूल रूप से झज्जर निवासी व दुबई में रहने वाली करूणा राठौर टीना ने सांस्कृतिक मंच से अपने नृत्य के माध्यम से देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति दी।
पंचकुला से आई गायिका सुषमा शर्मा ने प्रसिद्ध हरियाणवी गीत मेरे सिर पै बंटा टोकणी, मेरे हाथ मै नेजूं डोल, मैं पतली सी कामणी सुनाया तो लड़कियां अपनी सीट से उठकर उनके साथ नाचने लगीं। कजरा मोहब्बत वाला, अंखियों में ऐसा डाला, कजरे ने ले ली मेरी जान, हाय रे मैं तेरे कुर्बान.. गीत को भी श्रोताओं ने बहुत पसंद किया। सुरमेदानी वरगा है मेरा माही..पंजाबी गीत की मधुर प्रस्तुति सुनकर श्रोताओं का मन झूम उठा। महाकुंभ पर उनके गाए गीत बारह बरस के बाद हमारा पावन मेला आया है, गंगा किनारे डुबकी लगाकर जय-जय घोष लगाया है..हर-हर गंगे को भी श्रोताओं ने तालियां बजाते हुए सुना।
छोटी चौपाल पर रिचा चौहान व उनके ग्रुप का हरियाणवी लोकनृत्य देखने लायक था। लोक गायक वेद प्रकाश व उनके साथियों की सांग प्रस्तुति काफी सराही गई। यहां हरपाल नाथ की पार्टी ने बीन वादन, ढोल व तूंबा बजाकर मस्त धुनों से श्रोताओं का दिल जीत लिया। निर्भय शंकर ने गिटार वादन से दर्शकों का मनोरंजन किया। प्रेम देहाती ने पुरानी तर्जों पर आधारित हरियाणवी रागनी सुनाकर लोक संस्कृति की छाप छोड़ी। सूरजकुंड मेले में छोटी चौपाल का मंच श्रोताओं को दिन भर अपने साथ बांधने में कामयाब रहा।
--------------
फोटो परिचय--01,02,03--सूरजकुंड मेला की छोटी चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देती दुबई से आई कलाकार करूणा राठौर टीना।
--------------

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts