Saturday, February 1, 2025

मध्यम वर्ग के करोड़ों लोगों की अपेक्षा व आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला बजट: राजकुमार वोहरा

विकसित भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम बढ़ने वाला बजट : राजकुमार वोहरा

 

फ़रीदाबाद 1 फ़रवरी । भाजपा फरीदाबाद जिला अध्यक्ष राज कुमार वोहरा ने केन्द्रीय वितमंत्री निर्मला सीतारमण जी द्वारा पेश बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट देश के मध्यम वर्ग के करोड़ों लोगों की अपेक्षा व आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला बजट है और विकसित भारत की दिशा में ऐतिहासिक कदम है । माननीया वित्तमंत्री जी ने बजट में मध्यम वर्ग के लिए खजाने का पिटारा खोल दिया है जिससे मध्यम वर्ग मजबूत होगा । यह गरीब, किसान, महिलाओं और युवाओं की आकंक्षाओं का पूर्ण करने वाला बजट है । बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी सौगात देते हुए 1 लाख रुपये महिना यानि 12 लाख रुपये तक की आय पर इनकम टैक्स की छूट माध्यम वर्ग को मजबूत बनाएगी । ग्राम अर्थव्यवस्था और कृषि आधारित अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने वाला बजट है । यह बजट एक वैभवशाली, गौरवशाली, संपन्न, समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण में सहायक बनेगा । श्री वोहरा ने कहा कि एक सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी एवं विकसित भारत की तरफ कदम बढाने वाले बजट के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केन्द्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ और हार्दिक बधाई देता हूँ ।

No comments:

Post a Comment

Featured post

भाजपा द्वारा जारी वोट चोरी को रोककर बचाएंगे पंडित नेहरू की विरासत : मनोज अग्रवाल

प्रथम प्रधानमंत्री की जयंती पर बल्लभगढ़ के कांग्रेसजनों ने लिया लोकतंत्र बचाने का संकल्प बल्लभगढ़, नितिन बंसल (पंजाब केसरी)। बल्लभगढ़ विधानस...

Popular Posts