Friday, January 10, 2025

शहीद राजा नाहर सिंह के 167 में बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया

बल्लबगढ़। नितिन बंसल संपादक।
अमर शहीद राजा नाहर सिंह के 167 में बलिदान दिवस पर बल्लभगढ़ में अलग-अलग स्थान पर श्रद्धांजलि सभाओं का आयोजन किया गया। हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक मूलचंद शर्मा ने राजा नाहर सिंह पार्क में पहुंचकर शहीदी स्मारक पर पुष्प अर्पित कर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इसके अलावा उन्होंने शहीद राजा नाहर सिंह महल में भारतीय जाट समाज बल्लभगढ़ द्वारा आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम के मौके पर आयोजित यज्ञ भवन में आहुति दी। राजा नाहर सिंह समृद्धि स्थल पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीदों को याद करते हुए कहा की राजा नाहर सिंह और उनके साथ शहीद हुए भूरा वाल्मीक और गुलाब सिंह सैनी ने भी अपनी कुर्बानी दी थी उनकी कुर्बानी को भुलाया नहीं जा सकता। विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि भाजपा ने शहीदों का हमेशा सम्मान किया है।
 आज शहीदों की बदौलत ही भारत देश का हर नागरिक खुली हवा में सांस ले रहा है। 
 इसके अलावा बल्लभगढ़ के दशहरा मैदान में राजा नाहर सिंह के स्मृति स्थल पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
 इस मौके पर इलाके की विभिन्न गणमान्य लोग उनके साथ मौजूद रहे मुख्य रूप से किसान नेता सतवीर डागर,सुभाष चौधरी प्रधान जाट सभा,लखन बेनीवाल,बिजेंद्र नेहरा, दीपक यादव,प्रमोद राणा,आनंदपाल राठी,आजाद छिकारा,उदयवीर गिल,प्रेम खट्टर,राकेश गुर्जर, चौधरी रामरतन,समंदर भाकर, संजीव बैंसला,ओमप्रकाश धनखड़,पूर्व पार्षद अवतार सारंग सहित इलाके के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts