Monday, September 23, 2024

हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनते ही बल्लभगढ़ विधानसभा को बनाएंगे हरियाणा की नम्बर 1 विधानसभा: पराग शर्मा

बल्लभगढ़, नितिन बंसल/फूलसिंह चौहान।
विधानसभा चुनाव में वोटिंग की डेट जिस तरीके से नजदीक आ रही है कांग्रेस पार्टी की जनसंपर्क अभियान में भी तेजी आई है बल्लभगढ़ विधानसभा में देखा गया है कि विधानसभा की जनता मौजूदा हरियाणा भाजपा सरकार से उनका मोह भंग हो चुका है इसलिए जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया बल्लबगढ़ विधानसभा की तरह हरियाणा के अन्य विधानसभा में भी कांग्रेस काफी अच्छे समर्थन के साथ आगे बढ़ रही है इससे यह मानना तो तय है कि 2024 में हरियाणा में भारी बहुमत के साथ कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाने में कामयाब होगी बल्लबगढ़ विधानसभा की कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार पराग शर्मा जनसंपर्क अभियान के दौरान जनता का भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है भगत सिंह कॉलोनी चावला कॉलोनी में अपने पैदल जनसंपर्क के दौरान पराग शर्मा को प्रत्येक परिवार ने अपना समर्थन देने का वादा किया साथ ही बल्लमगढ़ के व्यापारी वर्ग द्वारा भी कांग्रेस की उम्मीदवार पराग शर्मा को भारी समर्थन प्राप्त हो रहा है साथ ही सोमवार सुबह लगभग 10:00 बजे अपने दो सेक्टर कार्यालय से पराग शर्मा ने एक रैली निकाली जो में बाजार होते हुए अंबेडकर चौक चावला कॉलोनी बाजार तक पहुंची इस रैली के दौरान व्यापारी भाइयों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत सत्कार किया और उन्हे समर्थन देने का वादा भी किया व्यापारियों के इस समर्थन को देख पराग शर्मा ने व्यापारी वर्ग का धन्यवाद किया और कहा कि बीजेपी सरकार में   कानून व्यवस्था बिगड़ गई है विधानसभा में खून लूटपाट जैसी घटनाओं का भी बीते 10 सालों में काफी ग्राफ बड़ा है उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनते ही हम कानून व्यवस्था को सुधरेंगे और अपराध मुक्त बल्लबगढ़ शहर बनाएंगे इस दौरान व्यापारी नीतिश गर्ग,लवली कालड़ा, संदीप वर्मा, लक्की,सोहनमल सिंगला ने फूलों की बरसात कर पराग शर्मा का स्वागत सत्कार किया उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गिरीश भारद्वाज मनोज अग्रवाल सेवाराम वर्मा विनोद वर्मा पराग शर्मा के पिता योगेश शर्मा और बाकी अन्य कांग्रेसी नेता मुख्य रूप से मौजूद रहे शहरवासियों  ने कहा कि बीजेपी सरकार में महिलाएं भी असुरक्षित है साथ हरियाणा प्रदेश का प्रत्येक युवा रोजगार के लिए परेशान है और साथ ही प्रॉपर्टी आईडी और फैमिली आईडी के कारण गरीबों के राशन कार्ड भी कट गए हैं और पब्लिक काफी परेशान होती है
पराग शर्मा ने अपनी जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान कहा कि सत्ता में आते ही हम जनता की परेशानियों का समाधान कर देंगे साथी कांग्रेस के घोषणा पत्र में साफ लिखा हुआ है बुढ़ापा पेंशन ₹6000 दी जाएगी और सिलेंडर ₹ 500कर दिया जाएगा साथ महिला सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाएगा और युवाओं की रोजगार की व्यवस्था की जाएगी ताकि कोई भी युवा बेरोजगार ना रहे पराग शर्मा के संबोधन को सुन उनके समर्थकों ने कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाना चालू करें जनसंपर्क अभियान के दौरान मुझे जो जनता का समर्थन मिल रहा है उनके लिए बल्लभगढ़ विधानसभा को हरियाणा प्रदेश का सबसे बढ़िया  विधानसभा बनाकर दिखाऊंगी

1 comment:

Popular Posts