। एमवी हरियाणा रोडवेज में परिचालक के रूप में कार्यरत महावीर सिंह। जो इस समय हरियाणा रोडवेज के बल्लबगढ़ डिपो में तैनात हैं। सराहनीय कार्य करने पर उन्हे कार्यकाल के दौरान अब तक 26 जनवरी को दो बार सम्मानित भी किया जा चुका हैं।
ड्यूटी के दौरान नहीं ली एक भी कैजुअल लीव
रोहतक के रहने वाले महावीर सिंह इस महीने 28 फरवरी को रिटायर्ड होंगे। बावजूद अभी भी वे ड्यूटी पर तैनात रहकर अपने कर्तव्य का बखूबी ईमानदारी के साथ निर्भाह करते रहे हैं। उनका मानना है कि कर्म प्रधान है, कर्म ही पूजा है, जिसे मन में रखकर हमेशा सेवाभाव से अपने कर्तव्य का पालन करना चाइए, जो पूजा से कम नहीं। यही नहीं, रोडवेज खजाने में प्रति किलोमीटर अच्छी आय देने वाली सूची में भी शामिल हैं परिचालक महावीर सिंह। अभी भी उनका 50 रुपए प्रति किलोमीटर का कैश आ रहा हैं। खासियत यह भी रही है कि वे न तो कोई अतरिक्त अवकाश लेते हैं और न ही कर्म करने में पीछे रहते हैं। डिपो के डीआई नेपाल सिंह अधाना ने बताया कि अक्सर रिटायरमेंट से पहले कर्मचारी अपनी बची छुट्टियों को पूरी करते हैं, लेकिन महावीर सिंह की छुट्टी बची होने के बावजूद प्रतिदिन ड्यूटी पर पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें लोगों की सेवा करना अच्छा लगता है।
रिटायर्ड होते ही प्रिंसिपल का संभालेंगे पदभार परिचालक महावीर सिंह
महावीर सिंह एमए हिस्ट्री व एमफिल पढ़े हैं। वर्ष 2012 में हरियाणा रोडवेज में परिचालक के पद पर नियुक्त होने से पहले रोहतक के एक निजी स्कूल में बतौर प्रिंसिपल कार्यरत थे। अब रिटायर्ड होने के बाद फिर से वे प्रिंसिपल का पदभार संभाल लेंगे। इसके लिए उन्हें सीनियर सेकेंडरी स्कूल से ऑफर भी मिल चुका है। इसलिए कहा जाता है कि जीवन में शिक्षा व ज्ञान कभी बेकार नहीं जाता। जो इंसान ज्ञान वान व शिक्षित होगा, उसे मंजिल खुद पे खुद मिलती रहती है। उनका कहना है कि आपके प्रतिदिन के कार्य, जो भी आप करते हैं, जो आप कहते हैं, आदि पूजा के योग्य हैं, दूसरे शब्दों में – यदि आप श्रद्धापूर्वक काम करते हैं और आज्ञाकारी बने रहते हैं और किसी को नुकसान नहीं पहुँचाते हैं, तो आप भगवान की पूजा समान है। भगवान भी ऐसे नेक इंसान के कार्य से ज्यादा खुश रहते हैं। आपका कर्म आपकी पूजा से ज्यादा श्रेष्ठकर है जो भगवान को प्रतिष्ठा दिलाता है।