Saturday, September 17, 2022

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन



फरीदाबाद, नितिन बंसल (संपादक)।
भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन अनेक सामाजिक संस्थाओं दोबारा अलग तरीके से बनाया गया  जिनमे जिला रेड क्रॉस  सोसाइटी, जिला प्रशासन व राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के संयुक्त तत्वाधान में हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं में एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इस चित्रकला प्रतियोगिता का उद्देश्य आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान के प्रति बच्चों व बड़ो को जागरूक करना है। यह प्रतियोगिता राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अम्बिका शर्मा द्वारा व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष कुसुम सिंह जी के संयोजन में रखी गई है। बच्चों ने ड्राइंग शीट पर स्वच्छता अभियान के व श्री नरेन्द्र मोदी जी के विभिन्न प्रकार के सुंदर सुंदर चित्र उतारे। अम्बिका शर्मा ने कहा कि  हमें गर्व है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी है और वे करोड़ो लोगों को अपनी योजनाओं, अभियानों, विचारों से जागरूक कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष रेखा भटनागर व उपाध्यक्ष कुसुम पाहुजा जी ने कहा कि चित्रकला प्रतियोगिता से  बच्चों की छिपी योग्यता उभरती है और अलग हट कर  कुछ करने से उनकी क्षमता बढ़ती है। कला शिक्षक श्री ललित कुमार जी द्वारा चयनित विजेता बच्चों को मैडल व प्रशंसा पत्र देकर उत्साह बढ़ाया व सभी प्रतिभागियों को सांत्वना प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया।

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts