रेखा चौहान और सुरभि बंसल की रिपोर्ट:
बल्लबगढ़ के अहीर बाड़ा व आस पास कालोनियों के आम लोगो के लिए आज खुशी का दिन था मौका था महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद द्वारा चंदावली गेट अहीर बाड़ा के राजकीय प्राथमिक स्कूल में आंगनबाड़ी के प्ले स्कूल के नए सत्र का शुभारंभ प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा में बड़े भाई श्री टिपरचंद शर्मा ने नन्हे मुन्ने बच्चे के हाथों से रिबन काटकर कराया।
महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी (बल्लभगढ़ शहरी ) अनीता शर्मा ने बताया की हरियाणा सरकार की नई नीति के तहत बल्लभगढ़ शहरी ब्लॉक के सभी आंगनवाड़ी
केंद्रों को प्ले स्कूल में तब्दील किया गया है। जिसमें दाखिला प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । उनका कहना है कि इन स्कूलों में बच्चों का शारीरिक,बौद्धिक, रचनात्मक ,भावनात्मक व सामाजिक ज्ञान खेल खेल में सिखाया जाएगा। इस अवसर पर निर्वतमान पार्षद दीपक यादव,सुपरवाइजर सुनीता, शीला, दीपमाला,कविता उषा, संदीपनी माहेश्वरी, सुनीता रावत,पूनम आंगनबाड़ी वर्कर मुकेश चौधरी ,राकेश गुर्जर, कार्तिक वशिष्ठ, मनीष यादव, मुनेश नरवाल, सुषमा यादव,सहित अहीर बाडा के गणमान्य लोग मौजूद रहे।