Tuesday, October 6, 2020

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग द्वारा बल्लबगढ़ के गांव चंदावली में महिलाओं को पोषण और बेटी बचाओ अभियान की जानकारी दी गई

बल्लभगढ़,6 अक्टूबर , सुरभि बंसल, रेखा चौहान। 
बल्लबगढ़ व फरीदाबाद की महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मंगलवार को स्थानीय गांव चंदावली में पोषण अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता सीडीपीओ अनिता शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि पोषण में छोटे बच्चों के लिए माँ का दूध सर्वोत्तम आहार होता है। गर्भवती महिलाओं और बच्चों को दूध पिलाने वाली छात्री माताओ को कुपोषण से बचने के लिए विटामिन युक्त भोजन का सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को गर्भवस्था के दौरान स्वस्थ रहने के लिए उतम आहार लेना चाहिए।कार्यक्रम  में कोविड-19के संक्रमण के बचाव के लिए ट्रेनिंग दी गई। जनभागीदारी के लिए जागरूकता अभियान के सही संचालन के लिए सुझाव भी सांझा किए।   खाद्य एवं पोषण इकाई के नरेश कुमार ने गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को और  दूध पिलाने वाली छात्री माताओ को स्वस्थ और आहार सम्बन्धी जानकारी विस्तार पूर्वक दी। डब्लूसीडीपीओ  श्रीमती शकुन्तला रखेजा ने कहा कि पोषण अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में यह अभियान चलाया जा रहा है। जिला लीगल सेवा प्राधिकरण की अधिवक्ता दीप सिटन ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों बारे जागरूक किया। महिला प्रधान श्रीमती हितेष ने भी कार्यक्रम में पोषण अभियान बारे बारीकी से जानकारी दी।सुपरवाइजर श्रीमती गीता  सहित आँगन बाङी वर्करों तथा हैल्परो ने  भाग लिया।

पोषण की शपथ लेते हुए  कार्यक्रम में उपस्थित महिलाऐ तथा  अधिकारी।

No comments:

Post a Comment

Featured post

'हिंदी है हम वतन है हिंदुस्तान हमारा'पंक्ति को चरितार्थ करते हुए

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 फरीदाबाद में दिनांक 12 सितंबर से 26 सितंबर 2025 तक हिंदी पखवाड़ा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की शु...

Popular Posts