Tuesday, July 7, 2020

ग्राम किशोरपुर में जन कल्याण हेतु 'श्रावण मास हवन' एवं सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन।

आचार्य राजेश व किशोरपुर ग्रामवासी जन कल्याण हेतु हवन करते हुए
पलवल, 7 जुलाई, फूलसिंह चौहान। समीपवर्ती किशोरपुर ग्राम में जन कल्याण हेतु श्रावण मास के उपलक्ष में हवन एवं सत्यनारायण व्रत कथा का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रह्मा आचार्य राजेश रहे। उन्होंने बताया श्रावण मास में हमारे ऋषि-मुनियों ने अधिक बारिश होने पर आश्रम में ही वेदों का पठन-पाठन शास्त्रों का श्रवण और जीवात्मा परमात्मा के बारे में गहनता से विचार करते थे। नए-नए आविष्कार, अन्वेषण अनुसंधान इन्हीं महीनों में विशेषकर होते थे। पौराणिक कथाओं के अनुसार जो शिव की पूजा अर्चना और मंत्र पाठ करता है उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है अतः श्रावण मास से ही भारतीय हिंदुओं के सभी त्योहारों का शुभारंभ होता है इस मास में नर नारी उपवास व्रत पूजा अर्चना इत्यादि करते हैं जिससे अपने शरीर की शुद्धि के साथ-साथ मन और आत्मा की शुद्धि भी करते हैं आचार्य राजेश ने बताया हमें इस महीने में विरुद्ध आहार तथा एक से अधिक सब्जी, एक से अधिक सलाद नहीं खानी चाहिए। जिससे हमारा शरीर बीमार होने से बचा रहे स्वास्थ्य बाजार से नहीं खरीदा जा सकता और नहीं बोतलों में बंद है शरीर को स्वस्थ रखने के लिए फल सब्जी शुद्ध आहार करना चाहिए। श्रावण मास में विरुद्ध आहार कभी न करें। विशेष अवसरों पर जैसे जन्मदिन त्योहारों पर सालगिरह पर हमें पर्यावरण को बचाने तथा शुद्धि के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। अनुष्ठान करने से आत्मिक शांति के अतिरिक्त विश्व शांति की कामना 'सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु  मां कश्चित् दुःख भाग भवेत्।' मंत्र से कामना की।इस पवित्र अनुष्ठान में श्री नत्थी सिंह एवं माता संतोष देवी ने यजमान की भूमिका निभाई। इस अवसर पर धर्म फौजी, सुनील, कुमारपाल, मूर्ति, नथिया, जोगेंद्र, सीमा, भरत लाल, जतिन, हिमांशु, जगबती, सुखबीर एवं रितु उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Featured post

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने केक काटकर मनाया कांग्रेसी नेता सुमित गौड़ का जन्मदिवस

फरीदाबाद। नितिन बंसल संपादक। रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते है और कर्मठ कार्यकर्ताओं...

Popular Posts